IT Raid in Kanpur: 500 करोड़ की टैक्स चोरी, कानपुर की नामी स्टील कंपनी के घर इनकम टैक्स रेड में बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2545042

IT Raid in Kanpur: 500 करोड़ की टैक्स चोरी, कानपुर की नामी स्टील कंपनी के घर इनकम टैक्स रेड में बड़ा खुलासा

IT Raid in Rimjhim Ispar Kanpur: कानपुर की नामी इस्पात कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार नौवें दिन भी जारी रही. इसमें बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. 

Rimjhim Ispat IT Raid

Rimjhim Ispat Latest News in Hindi: कानपुर की रिमझिम इस्पात कंपनी पर आयकर विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी 9वें दिन देर रात समाप्त हुई. इस कार्रवाई में कंपनी के पास से करीब 500 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति, 350 करोड़ रुपये के फर्जी कारोबार और 100 से अधिक मुखौटा कंपनियों का पता चला. इसके अलावा, बोगस पर्चे और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बड़ी संख्या में टीमों के हाथ लगे, जिन्हें जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है.

फर्जी कारोबार और टैक्स चोरी का पर्दाफाश
9 दिनों तक चली इस जांच में लगभग 350 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के पुख्ता सबूत सामने आए हैं. साथ ही 500 करोड़ रुपये के फर्जी कारोबार का भी भंडाफोड़ हुआ. रिमझिम इस्पात के एमडी योगेश अग्रवाल के तिलक नगर आवास, आजाद नगर कॉरपोरेट ऑफिस और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी के दौरान टीमों ने पौने पांच करोड़ रुपये नगद, सोने के बिस्कुट और करीब चार करोड़ रुपये की ज्वैलरी बरामद की.

टीम को आई परेशानियां
जांच के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने कई मुश्किलें खड़ी कीं. कई ठिकानों पर वाईफाई कनेक्शन काट दिया गया और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पासवर्ड बताने से इनकार कर दिया गया. आयकर टीम ने इन डिवाइस को अपने कब्जे में ले लिया है, क्योंकि माना जा रहा है कि इनमें फर्जी कारोबार से जुड़े अहम सबूत छिपे हैं.

55 ठिकानों पर छापेमारी
आयकर विभाग ने कंपनी और उसके सहयोगियों के 55 ठिकानों पर छापेमारी की. सभी जगहों से हेराफेरी और फर्जी कारोबार के सबूत जुटाए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए कानपुर स्थित एक केंद्र पर रखा गया है.

सीए ने जताई आपत्ति
रिमझिम इस्पात से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट कैलाश मिश्रा के फ्लैट पर भी पांच दिन तक जांच चली. इससे उनके परिवार को काफी परेशानी हुई. प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त से मिलकर इस पर आपत्ति जताई और कहा कि दो कमरे के फ्लैट में पांच दिन की जांच का कोई औचित्य नहीं है.

इसे भी पढे़: कनपुरियों को नए साल में मिलेगा बड़ा तोहफा, जनवरी से कानपुर सेंट्रल तक दौड़ेगी मेट्रो!

कौन हैं फरियादी से माफी मांगने वाले IPS नीरज जादौन, पिता की हुई हत्या, IIT इंजीनियर की 22 लाख की नौकरी छोड़ पहनी खाकी

Trending news