New RBI Governor: कौन हैं IIT कानपुर के पूर्व छात्र संजय मल्होत्रा, अब संभालेंगे RBI की कमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2551005

New RBI Governor: कौन हैं IIT कानपुर के पूर्व छात्र संजय मल्होत्रा, अब संभालेंगे RBI की कमान

RBI Governor News: आईआईटी-कानपुर के पूर्व छात्र होंगे नए RBI गवर्नर, संजय मल्होत्रा पर होगी सबसे बड़े बैंक की जिम्मेदारी

sanjay malhotra

Sanjay Malhotra: RBI के अगले गवर्नर संजय मल्होत्रा होंगे. हालांकि अभी वो रेवेन्यू सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं. 10 दिसंबर को शक्तिकांता दास का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसंबर से इस पद पर 3 साल के लिए संजय मल्होत्रा की नियुक्ति होगी. आरबीआई के मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह पर मल्होत्रा की नियुक्ति की जाएगी. जानकारी दे दें कि साल 2022 में केंद्र ने रिजर्व बैंक (RBI) के डायरेक्टर के रूप में डिपाटर्मेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) के सचिव संजय मल्होत्रा को नामांकित किया था.

कौन हैं संजय मल्होत्रा?
संजय मल्होत्रा नवंबर 2020 में आरईसी के चेयरमैन व एमडी नियुक्ति किए गए.  इससे पहले ऊर्जा मंत्रालय में संजय मल्होत्राअडिशनल सेक्रेटरी के पद पर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे थे. अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री संजय मल्होत्रा ने आईआईटी कानपुर पूरी की है. वहीं उन्होने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री ली है. बीते 30 सालों से मल्होत्रा अलग अलग विभागो में काम कर चुके हैं, जैसे कि पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन के अलावा आईटी और माइंस जैसे विभाग.

कैसे बने सरकार की पसंद?
दरअसल, सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ही रिजर्व बैंक का कामकाज देखते हैं और संजय मल्होत्रा को इसका अनुभव है. ऐसे में ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि सरकार ने उन्हें गवर्नर पद के लिए इस कारण ही चुना है. आपको बता दें कि शक्तिकांत दास ने आरबीआई गवर्नर की जिम्मेदारी 6 साल पहले उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद संभाली. वहीं, कोविड व बाद के समय में पैदा हुई महंगाई की समस्या को दास मे नियंत्रित करने की दिशा में कई उल्लेखनीय कदम उठाए. हालांकि, अब RBI की जिम्मेदारी संजय मल्होत्रा के हाथों में होगी.

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Kanpur News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

यह भी पढ़ें : Etawah News: इटावा में खाते-खाते मासूम की मौत, चिप्‍स की पैकेट से निकली गेंद बनी मौत की वजह

यह भी पढ़ें :  Auraiya News: औरेया में भी गूगल दिखा रहा 'मौत का रास्‍ता', डीएम की पहल से बरेली जैसे हादसों पर लगेगी रोक

Trending news