Auraiya News: औरेया में भी गूगल दिखा रहा 'मौत का रास्‍ता', डीएम की पहल से बरेली जैसे हादसों पर लगेगी रोक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2546587

Auraiya News: औरेया में भी गूगल दिखा रहा 'मौत का रास्‍ता', डीएम की पहल से बरेली जैसे हादसों पर लगेगी रोक

Auraiya News: औरैया नदी के पुल को लेकर प्रशासन ने बड़ी सावधानी बरती है, जो कि बरेली में हुए एक दर्दनाक हादसे के बाद उठाया गया कदम है. पता चला कि यह पुल भी अधूरा था, लेकिन गूगल मैप पर इसे पूरा दिखाया जा रहा था. 

Auraiya News

Auraiya News: औरैया के फफूंद मार्ग पर एक अधूरे पुल को लेकर प्रशासन ने बड़ी सावधानी बरती है. यह कदम बरेली में हुए एक दर्दनाक हादसे के बाद उठाया गया, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई थी. गूगल मैप पर गलत जानकारी के कारण, यह हादसा हुआ था. अब, जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी की सक्रियता के बाद, प्रशासन ने अधूरे पुल के पास एक दीवार बनवाकर सुरक्षा सुनिश्चित की है, ताकि भविष्य में कोई और बड़ा हादसा न हो.

गूगल मैप पर दिखा था पूरा पुल, लेकिन था अधूरा
बरेली में हुई घटना में गूगल मैप पर एक अधूरे पुल को पूरा दिखाया गया था. कार सवार तीन युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, और मैप से रास्ता देखकर गाड़ी उस पुल पर पहुंची. पुल अधूरा होने की वजह से उनकी गाड़ी पुल से गिर गई, और हादसे में तीनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद, औरैया प्रशासन सक्रिय हुआ और फफूंद मार्ग पर स्थित सिगुन नदी के पुल का निरीक्षण किया. पता चला कि यह पुल भी अधूरा था, लेकिन गूगल मैप पर इसे पूरा दिखाया जा रहा था.

जिलाधिकारी ने लिया त्वरित एक्शन, शुरू हुई दीवार की निर्माण प्रक्रिया
जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने तत्काल पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया कि इस पुल पर एक रिटेनिंग वॉल (दीवार) बनवाई जाए, ताकि किसी भी वाहन को पुल के पास आने से रोका जा सके. इसके साथ ही प्रशासन ने गूगल मैप में भी सुधार किया और अब पुल को अधूरा ही दर्शाया जा रहा है, ताकि किसी को गलत दिशा में जाने से बचाया जा सके. दीवार और संकेत बोर्ड भी लगाए गए हैं, जो यात्रियों को सचेत करते हैं कि आगे मार्ग अवरुद्ध है और उन्हें किनारे से निकलना होगा.

सावधानी की मिसाल, भविष्य में सुरक्षा सुनिश्चित
जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस पुल के अधूरे होने की सूचना पहले भी पीडब्ल्यूडी को दी गई थी, लेकिन बरेली की घटना के बाद इसे त्वरित रूप से प्राथमिकता दी गई. उन्होंने कहा, "यह पुल अभी भी अधूरा था, लेकिन अब प्रशासन ने यहां सुरक्षा दीवार का निर्माण किया है और गूगल पर भी इसे सही तरीके से दिखाया गया है."

क्या था बरेली में हादसा?
बरेली में गूगल मैप पर अधूरे पुल को पूरा दिखाए जाने के कारण तीन युवकों की जान चली गई. वे शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे और गूगल मैप पर रास्ता देखकर पुल तक पहुंचे. पुल अधूरा था, जिसकी वजह से उनकी कार पुल से गिर गई और तीनों की मौत हो गई. यह घटना प्रशासन के लिए एक बड़ी चेतावनी बन गई, जिसने औरैया के अधूरे पुल पर त्वरित कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें : मैनपुरी में भयानक सड़क हादसे में दो साढ़ू की मौत, अमेठी और कुशीनगर में भी रोड एक्सीडेंट

यह भी पढ़ें : IT Raid in Kanpur: 500 करोड़ की टैक्स चोरी, कानपुर की नामी स्टील कंपनी के घर इनकम टैक्स रेड में बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news