Kanpur News: कानपुर सेंट्रल तक कब दौड़ेगी मेट्रो, ये खबर सुनकर झूम उठेंगे कानपुरवाले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2544805

Kanpur News: कानपुर सेंट्रल तक कब दौड़ेगी मेट्रो, ये खबर सुनकर झूम उठेंगे कानपुरवाले

Kanpur Metro News: कानपुरवालों को नए साल में बड़ा गिफ्ट मिल सकता है. जनवरी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो दौड़ती दिख सकती है. इससे न केवल जाम के झाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा बल्कि सफर भी आसान होगा.

kanpur metro news

Kanpur News: कानपुर वालों के लिए गुड न्यूज है. सब कुछ ठीक रहा तो नए साल में शहरवासियों को मेट्रो के विस्तार का तोहफा मिल सकता है. मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बीच अंडरग्राउंड सेक्शन पर मेट्रो का ट्रायल इसी महीने शुरू होगा. जनवरी के पहले सप्ताह में इसका निरीक्षण किया जाएगा. इसमें सब  कुछ ठीक मिला तो मकर संक्रांति के बाद कानपुर मेट्रो के 5 अंडरग्राउंड स्टेशन लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन कर सकते हैं.

9 KM रूट पर दौड़ रही मेट्रो
बता दें कि आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक अभी कानपुर मेट्रो का संचालन किया जा रहा है, दोनों के बीच कुल 9 स्टेशन हैं.  9 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2021 में उद्घाटन किया था. इसे मोतीझील से आगे (फूलबाग, मॉल रोड और कानपुर सेंट्रल) तक अंडरग्राउंड स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. ट्रैक बिछाने का काम जारी है. भूमिगत स्टेशनों पर तेजी से काम चल रहा है. 

अंडरग्राउंड स्टेशनों पर चल रहा काम
अंडरग्राउंड स्टेशनों में एक तरफ का ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है जबकि दूसरी तरफ का काम चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, रूट के के चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन आम लोगों के लिए खुलने के बाद सभी सुविधाएं मिलेंगी. यहां जो भी छोटे-मोटे काम बाकी रह गए हैं उनको पूरा कर लिया जाएगा.

जाम के जाम से छुटकारा, 25 मिनट में सफर
आईआईटी कानपुर से सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बीच 15 किलोमीटर के सफर को तय करने में केवल 25 मिनट का समय लगेगा. यात्रियों को 40 रुपये किराया देना होगा. जिसमें  एलिवेटेड और अंडरग्राउंड को मिलाकर कुल 14 स्टेशन होंगे. स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले लोगों को किराए में 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. कानपुर मेट्रो का विस्तार होने से यहां के लोगों को न केवल जाम के झाम से छुटकारा मिलेगा बल्कि शहर की कनेक्टिविटी भी और बेहतर होगी.

500 करोड़ की टैक्स चोरी, कानपुर की नामी स्टील कंपनी के घर इनकम टैक्स रेड में खुलासा

उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सेंगर जेल से बाहर आएगा, हाईकोर्ट ने पूर्व बीजेपी विधायक को दी अस्थायी राहत

 

 

कानपुर के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Kanpur News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

 

Trending news