Farrukhabad News: प्राइमरी स्कूल में डीएम ने लगाई क्लास तो फेल हुए टीचर, निपुण विद्यालय की खुली पोल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2552047

Farrukhabad News: प्राइमरी स्कूल में डीएम ने लगाई क्लास तो फेल हुए टीचर, निपुण विद्यालय की खुली पोल

Farrukhabad hindi News: जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान छात्रों से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे, जिनमें शिक्षक और छात्र दोनों असफल रहे. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला.. 

Farrukhabad News

Farrukhabad News/अरुण सिंह:  यूपी के फर्रुखाबाद  में सरकारी स्कूलों में पटरी से उतरी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने औचक निरीक्षण

 किया. आपको बता दे कि इस दौरान शिक्षक और छात्र दोनों मानको पर खरे नहीं उतरे. 
जिलाधिकारी का यह कदम शिक्षा विभाग में सुधार लाने का प्रयास है. उनके निरीक्षण से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और सुधार के प्रयास तेज हो गए हैं. 

कहां का हैं मामला? 
मोहम्मदाबाद ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने औचक निरीक्षण के दौरान छात्रों से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे, जिनमें शिक्षक और छात्र असफल रहे. 

डीएम ने नाराजगी जाहिर की
जिलाधिकारी ने सरकारी स्कूलों की खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर की. मोहम्मदाबाद विकासखंड के अलाबलपुर में शिक्षा स्तर बेहद कमजोर पाया गया.  खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षकों से जवाब-तलब किया गया. साथ ही सफाई व्यवस्था पर भी निर्देश दिए गए.

डीएम ने दोपहर का भोजन भी किया
शिक्षा सुधार के लिए जिलाधिकारी ने प्रतिदिन 30 मिनट छात्रों को सामान्य ज्ञान और विषयों की जानकारी देने के निर्देश दिए. डीएम ने दोपहर के भोजन की गुणवत्ता को भी चेक किया और बच्चों के खाने की व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया.  

इसे भी पढे़: Petrol Diesel Price in UP: कानपुर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, यूपी के इन शहरों में कितने रुपये लीटर है दाम, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

IT Raid in Kanpur: 500 करोड़ की टैक्स चोरी, कानपुर की नामी स्टील कंपनी के घर इनकम टैक्स रेड में बड़ा खुलासा

 

Trending news