Bahraich News: बहराइच में बाघ ने खेत में चारा काटने गए किसान पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग ने पहले ही बाघ की उपस्थिति की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया.
Trending Photos
राजीव शर्मा/बहराइच: बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब खेत में चारा काटने गए एक किसान की बाघ के हमले में मौत हो गई. 45 वर्षीय रतीराम यादव, जो सुजौली ग्राम पंचायत के त्रिलोकी गौढ़ी के निवासी थे, जंगल के पास अपने खेत में चारा काट रहे थे, जब अचानक एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया. बाघ ने रतीराम को गर्दन से पकड़कर जंगल की ओर घसीट लिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
बाघ के हमले से मचा हड़कंप
रतीराम के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े, लेकिन जब तक वे मौके पर पहुंचे, बाघ रतीराम को जंगल में खींच चुका था. ग्रामीणों ने तुरंत उनके परिजनों और पुलिस को सूचित किया. परिवार के लोग रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे, जहां थोड़ी ही दूरी पर रतीराम का क्षत-विक्षत शव मिला. यह दृश्य देख सभी के होश उड़ गए और गांव में कोहराम मच गया.
वन विभाग की लापरवाही पर गुस्से में ग्रामीण
घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना था कि पिछले कई दिनों से इलाके में बाघ की गतिविधियां देखी जा रही थीं, और इस बारे में वन विभाग को कई बार सूचित भी किया गया था, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसी लापरवाही के चलते रतीराम की जान चली गई. ग्रामीणों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि मौके पर थाना प्रभारी हरीश सिंह को पहुंचकर स्थिति को संभालना पड़ा. उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया.
बाघ की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
घटना की सूचना पाते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और बाघ की तलाश में जंगल में कांबिंग शुरू की. वन विभाग का कहना है कि वे लगातार बाघ की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और जल्द ही उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बाघ को पकड़कर यहां से हटाया नहीं जाता, वे अपने खेतों में जाने से डरेंगे.
क्षेत्र में दहशत का माहौल
रतीराम की मौत के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. ग्रामीणों का कहना है कि अब वे जंगल के पास के क्षेत्रों में जाने से डर रहे हैं. बाघ के डर से गांव वालों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
यह भी पड़ें : UP Byelection: कांग्रेस ने किया यूपी विधानसभा उपचुनाव न लड़ने का फैसला, अखिलेश को दिया तगड़ा झटका : सूत्र
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
डिस्क्लेमर : एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.