June 2023 Vrat-Festival & Grah Gochar: गुप्त नवरात्रि से लेकर देवशयनी एकादशी तक जून में ये व्रत-त्योहार, ग्रह गोचर की भी देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1706349

June 2023 Vrat-Festival & Grah Gochar: गुप्त नवरात्रि से लेकर देवशयनी एकादशी तक जून में ये व्रत-त्योहार, ग्रह गोचर की भी देखें पूरी लिस्ट

June 2023 Grah Gochar and Vrat-Festival: हिंदी पंचांग के अनुसार, प्रत्येक तिथि को कोई न कोई व्रत-त्योहार पड़ता हैं. जून महीने में भी योगिनी एकादशी, प्रदोष समेत कई व्रत पड़ रहे हैं. ऐसे में आइये जानते हैं अगले महीने पड़ने वाले व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर 

June 2023 Vrat-Festival and Grah Gochar List

June Vrat Festival List: मई का महीना खत्म होने की ओर है. इसके साथ ही जून दस्तक दे देगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, जून का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण  होता है. इस महीने में कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ते हैं. मई महीने में योगिनी एकादशी से लेकर देवशयनी एकादशी समेत कई व्रत और त्योहार (June Festivals List) पड़ेंगे. इसके अलावा अगले महीने चंद्र ग्रहण के साथ कई ग्रहों का गोचर भी हो रहा है. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि मई महीने में कब कौन-कौन से प्रमुख व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर पड़ने वाला है, ताकि आप समय से अपनी तैयारी कर सकें.  

तारीख,  त्योहार/व्रत
1 जून (गुरुवार), प्रदोष व्रत
3 जून (शनिवार), पूर्णिमा व्रत, वट सावित्री पूर्णिमा
4 जून (रविवार), देव स्नान पूर्णिमा, कबीर जयंती
7 जून (बुधवार), संकष्टी गणेश चतुर्थी
10 जून (शनिवार), कालाष्टमी
14 जून (बुधवार), योगिनी एकादशी
15 जून (गुरुवार), प्रदोष व्रत, मिथुन संक्रांति
16 जून (शुक्रवार), मासिक शिवरात्रि
17 जून (शनिवार), रोहिणी व्रत
18 जून (रविवार), अमावस्या, पितृ दिवस
19 जून (सोमवार), चंद्र दर्शन, गुप्त नवरात्र प्रारंभ, सोमवार व्रत
20 जून (मंगलवार), पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा
22 जून (गुरुवार), वरद चतुर्थी
24 जून (शनिवार), षष्ठी, कौमार पष्ठी
26 जून (सोमवार), दुर्गाष्टमी व्रत
20 जून (गुरुवार), आषाढ़ी/देवशयनी एकादशी 

ज्येष्ठ माह में दो बार क्यों पड़ता है वट सावित्री व्रत 
पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं वट सावित्री का व्रत रखती हैं. यह व्रत ज्येष्ठ माह में 15 दिन के अंतराल में दो बार रखा जाता है. दरअसल, वट सावित्री का व्रत ज्येष्ठ महीने की अमावस्या और पूर्णिमा तिथि को रखने का विधान है. भारत के कई क्षेत्रों में ज्येष्ठ की अमावस्या तो कुछ क्षेत्रों में ज्येष्ठ की पूर्णिमा पर सुहागिनें वट सावित्री का व्रत रखती हैं. दोनों व्रत में पूजा-पाठ करने का विधान, कथा, नियम और महत्व एक जैसे ही होते हैं. 

ग्रह गोचर 
7 जून, बुधवार: बुध का वृषभ राशि में गोचर 
15 जून, गुरुवार: सूर्य का मिथुन राशि में गोचर 
17 जून, शनिवार: शनि कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे. 
19 जून, सोमवार: बुध का वृषभ राशि में अस्त 
24 जून, शनिवार: बुध का मिथुन राशि में गोचर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं-धार्मिक जानकारियों और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है.  यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. 

यह भी पढ़ें- Panchmukhi Rudraksha : पंचमुखी रुद्राक्ष की चमत्कारिक शक्तियां हैरान कर देंगी, जानिए ब्लूबेरी फल से क्या है संबंध

यह भी पढ़ें- Dhumavati Jayanti 2023: कब है धूमावती जयंती? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कथा और महत्व

WATCH: देखें 22 से 28 मई तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार

Trending news