UP News: भारत सरकार में मंत्री और लोजपा (पासवान) के अध्यक्ष चिराग पासवान की शैक्षिक योग्यता को लेकर उठे सवाल. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से आई रिपोर्ट ने बढ़ाया विवाद. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Chirag Paswan: भारत सरकार में मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस दौरान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने सवालों के बीच उनके शैक्षिक रिकॉर्ड की जांच कर अपनी रिपोर्ट दे दी है. रिपोर्ट के अनुसार चिराग पासवान कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के सिर्फ तीन सेमेस्टर में पास मिले हैं. वहीं लोजपा (रामविलास) के नेताओं ने बताया कि चिराग पासवान ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में सिर्फ पढ़ाई करने का वर्णन किया है.
चुनाव आयोग में की थी शिकायत
आपको बता दें कि भारत सरकार में मंत्री चिराग पासवान की शैक्षिक योग्यता के लिए बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने आयोग से की शिकायत में चिराग पासवान पर आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से ली गई डिग्री फर्जी है.
विभाग के शिक्षक ने दिया बयान
शिकायतकर्ता के आरोप के बाद मामले ने तूल तब पकड़ लिया जब इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षक डॉ. बृजेंद्र शुक्ला ने मीडिया में बयान दे दिया. शिक्षक ने बयान में बोला कि चिराग पासवान ने बीयू में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया था. इसके बाद उन्होंने साल 2005 में पहले सेमेस्टर की परीक्षा दी. लेकिन बाद में कुछ व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने परीक्षा नहीं दी. इसलिए चिराग पासवान अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे.
चिराग ने किया था सिर्फ पढ़ाई का वर्णन
आपको बता दें कि चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में चिराग पासवान ने बीयू के इंजीनियरिंग विभाग से तीन सेमेस्टर की ही पढ़ाई करने का वर्णन किया था. इसलिए विभाग के शिक्षक द्वारा दिए गए बयान के बाद बीयू प्रशासन ने आनन-फानन में चिराग पासवान के शैक्षिक रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी. बीयू के परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साल 2003-04 में विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग में प्रवेश लिया था. इसके बाद 2005 तक उन्होंने पहले, दूसरे और तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई की थी.
यह भी पढ़ें - सपा पर नरम कांग्रेस पर गरम... मायावती ने राहुल की भारत DOJO यात्रा पर उठाए सवाल
यह भी पढ़ें - प्रयागराज से लेकर जौनपुर तक,पूर्वांचल के महारथियों के सहारे महाराष्ट्र फतह करेगी सपा