Gorakhpur Latest News: गोरखपुर के दक्षिणांचल में रहने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है. दरअसल, इस ओर के उरुवा से धुरियापार होकर शाहपुर से बेलघाट तक की 18 किलोमीटर लंबी सड़क की अब सूरत बदल जाने वाली है.
Trending Photos
गोरखपुर: गोरखपुर के दक्षिणांचल में रहने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है. दरअसल, इस ओर के उरुवा से धुरियापार होकर शाहपुर से बेलघाट तक की 18 किलोमीटर लंबी सड़क की अब सूरत बदल जाने वाली है. इस सड़क का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण किया जाएगा. चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के लिए 57.68 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति शासन द्वारा दी गई जिसके बाद इस ओर काम शुरू होने को लेकर रास्ता साफ है. इस सड़क के नये सिरे से बनने से गोरखपुर के दक्षिणांचल वासियों को काफी सहूलियत होने वाली है. यहां के लोगों का इस बारे में साफ कहना है कि सड़क के सुधार की मांग काफी समय से की जा रही थी.
शासन ने वित्तीय स्वीकृति दी
जानकारी के अनुसार, उरुवा से धुरियापार तक लगभग सात किमी, धुरियापार से शाहपुर तक तीन किमी तो वहीं शाहपुर से बेलघाट तक लगभग आठ किलो मीटर की सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया था. इस प्रस्ताव को पीडब्ल्यूडी ने शासन को भेज दिया था और इसके स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा था. शासन से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने से अब टेंडर प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है. शासन ने इसके लिए जैसे ही वित्तीय स्वीकृति दी इसके बाद से ही उम्मीद है कि काम में तेजी आ जाएगी.
56.33 करोड़ रुपये का बजट
सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही इसके सुंदरीकरण पर अब 56.33 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाना है. पांच साल तक देखभाल के लिए शासन ने 1.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. शासन के अनु सचिव अभिषेक गंगवार द्वारा इस बारे में आदेश भी जारी किया गया है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक सड़क का काम समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा.
और पढ़ें- Gorakhpur News: जोरदार होगा गोरखपुर महोत्सव, जुबिन नौटियाल समेत दिग्गज कलाकार मचाएंगे धूम
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Gorakhpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!