Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर से मुंबई समेत 4 शहरों को चलेंगी ट्रेनें, गोरखपुर समेत पूरे पूर्वांचल को न्यू ईयर का तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2550871

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर से मुंबई समेत 4 शहरों को चलेंगी ट्रेनें, गोरखपुर समेत पूरे पूर्वांचल को न्यू ईयर का तोहफा

Indian Railways: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के लोगों को रेलवे की तरफ से बहुत बड़ी सौगात मिली है. अब जिले के बढ़नी स्टेशन से देश के प्रमुख शहरों के लिए ट्रेन चलाई जाएंगी. पढ़िए पूरी खबर ... 

Gorakhpur News (AI Image)

Siddarthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के लोगों को रेलवे की तरफ से बहुत बड़ी सौगात मिली है. अब जिले के बढ़नी स्टेशन से देश के मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसके लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से मुंबई, पुणे और आसनसोल के लिए तीन प्रमुख ट्रेनों को बढ़नी स्टेशन से चलाने की तैयारी कर ली है. नए साल से लागू होने वाली नई समय सारिणी में इन ट्रेनों का समय भी संशोधित किया जाएगा.

रोजाना एक लाख यात्री
गोरखपुर जंक्शन पर रोजाना लगभग एक लाख यात्री आते-जाते हैं. जिनमें सबसे बड़ी संख्या पड़ोसी जिलों महराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर के अलावा बिहार राज्य और नेपाल से आने वाले यात्रियों की होती है. नेपाल से भारत में रोजगार की तलाश में आने वाले यात्रियों का प्रमुख गंतव्य गोरखपुर जंक्शन ही है.

वाशिंग पिट शुरू होने से
बढ़नी में वाशिंग पिट के शुरू होने के बाद, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों के लिए ट्रेनों की सुविधा और अधिक आसान हो जाएगी. इससे सिद्धार्थनगर और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों के लोग अब सीधे बढ़नी से यात्रा शुरू कर सकेंगे और वापसी में भी वहीं से उतरकर घर वापस लौटेंगे. इससे न केवल उनकी यात्रा में आसानी होगी, बल्कि गोरखपुर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में भी कमी आएगी. जो कि रोजाना करीब पांच हजार तक हो सकती है.

अन्य रेल रूट को भी मंजूरी
इसके अलावा गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग के तहत घुघली स्टेशन से नई रेल लाइन घुघली-महराजगंज-आनंदनगर को भी मंजूरी मिल चुकी है. आनंदनगर पहले ही बढ़नी-गोंडा रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है. घुघली-आनंदनगर रेल लाइन बन जाने के बाद बिहार से गोरखपुर होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों को अब आनंदनगर के रास्ते चलाने की योजना है. इस कारण बढ़नी में वाशिंग पिट के होने से नए रूटों पर ट्रेनों का संचालन और भी सुविधाजनक होगा. भविष्य में बढ़नी से मुंबई, पुणे, कोलकाता, आसनसोल और अन्य प्रमुख शहरों के लिए ट्रेन सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है.

और पढ़ें - सीएम योगी के गुरु गोरक्षनाथ को बड़ा उपहार, यूपी में बनेगी बड़ी आयुष यूनिवर्सिटी

और पढ़ें - गीडा के 35वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी देंगे 1068 करोड़ के निवेश को नई राह

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Gorakhpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news