ऑनलाइन एप से दोस्ती कर सेक्सुअल एक्टिविटी का झांसा, होमोसेक्सुअल के न्यूड वीडियो बना ठगी का खेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2601962

ऑनलाइन एप से दोस्ती कर सेक्सुअल एक्टिविटी का झांसा, होमोसेक्सुअल के न्यूड वीडियो बना ठगी का खेल

Ghaziabad News: सेक्सुअल एक्टिविटी का लालच देकर एक ठग गैंग होमोसेक्सुअल को निशाना बना रहा था. इनको ऑनलाइन एप के माध्यम से फंसा कर  ठगी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

 

Ghaziabad News

Ghaziabad News: सोशल मीडिया पर अनजानों से दोस्ती और नजदीकियां भारी पड़ सकती हैं. गाजियाबाद से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक डेटिंग एप पर दोस्ती और होमोसेक्सुअल ऐक्टिविटी का झांसा देकर दो युवकों की न्यूड फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल कर ठगी का मामला सामने आया है. यह गैंग फ्लैट पर बुलाकर लोगों को बंधक बनाता. नग्न वीडियो फोटो लेकर उनके साथ मारपीट और हत्या डर दिखाकर रुपए ऐंठ लेता था.

इंजीनियर-बैंककर्मी से ब्लैकमेल के बाद ठगी
नोएडा के एक इंजीनियर और बैंक कर्मी युवक से इसी तर्ज पर बंधक बनाकर इस गैंग ने 1 लाख 18 हजार रुपए और 70 हजार रुपए वसूले गए थे. शिकायत मिलने पर पुलिस ने गैंग के सभी 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस इस गैंग के गिरफ्तार बदमाशों के बैंक खातों की जांच में जुटी है. ताकि साफ हो पाए कि बिहार लोग अब तक कितने लोगों से इस तरीके की अवैध वसूली कर चुके हैं.

मामले में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि एक पीड़ित युवक द्वारा घटना की लिखित तहरीर दी गई थी कि उस ऑनलाइन ग्राइंडर एप से चैट करके एक व्यक्ति से दोस्ती हो गयी. जिसको वह नहीं जानता था. उस पर भरोसा हो गया. जिसने उसे बीती 12 तारीख की शाम को सूर्या गार्डन सोसायटी के फ्लैट में सेक्स एक्टिविटी करने के नाम पर लालायित कर बुलाया. वहां गया तो चार व्यक्ति पहले से ही वहां मौजूद थे. उन्होंने धक्का देकर अन्दर कमरे में बंद कर लिया.

सभी ने एक साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और बंधक बना लिया. नग्न करके मोबाइल में फोटो वीडियो बना लिए और वायरल करने की धमकी देकर जबदस्ती पैसों की मांग करने लगे. जबदस्ती अकाउंट से कुल 69,300 रुपये ट्रांसफर कर लिये. साथ ही डराया धमकाया कि अगर पुलिस में जाएगा तो तेरी वीडियो वायरल कर देंगे. और अगर तू पैसे नहीं डालेगा तो तेरी हत्या कर देंगे. इसको लेकर थाना मधुबन बापूधाम में मुकदमा दर्ज किया गया.

एक और युवक के साथ हुई घटना
वहीं, इस शिकायत के अगले दिन 13 तारीख ही एक अन्य युवक ने भी शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित के मुताबिक उसकी ऑनलाईन चैटिंग एप के माध्यम से एक बॉटम हो नाम की आईडी के व्यक्ति से दोस्ती हो गयी. मुझे उस पर भरोसा हो गया. उसने 13 तारीख की शाम को सैक्सुएल एक्टिविटी करने के नाम पर लालायित कर मिलने बुलाया. वह मुझ सुर्या गार्डन के बाहर मिला तथा फिर अपने मकान पर ले गया जैसे ही वह उसके साथ उसके मकान में पहुंचा. वहां 7-8 लोग पहले से ही मौजुद थे. उसको धक्का देकर कमरे में बंद कर लिया. और  नग्न करके फोटो वीडियो बनाना शुरू कर दिया. साथ ही गाली गलौच भी की.

लोन दिलाकर ट्रांसफर कराए पैसे
साथ ही धमकी दी कि अगर हमे रुपसे नहीं दोगे तो तुझ यहीं पर जान से मार देंगे. तेरी वीडियो वायरल कर देंगे. जबरदस्ती रुपयों की मांग करने लगे. जब उसके अकाउंट में पैसे नहीं मिले तो उन 8 लोगों नें डराकर हत्या का भय दिखाते हुए वहीं पर आनलाइन बैंक से लोन कराया और जबरदस्ती मेरे खाते से आनलाइन अपने खाते में 1,18000 रूपये ट्रांसफर करा लिये.

शिकायक के बाद 8 आरोपी गिरफ्तार
दोनों शिकायतों को लेकर पुलिस एक्टिव हुई. लोकल इनपुट और मुखबिर की सूचना पर आठों आरोपियों कपिल , संदीप, नितिन,दीपक , अरुण, अभिषेक, अभिषेक बालियान और अर्जुन को थाना मधुबन बापूधाम की पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस चार्ज में सामने आया है कि गिरफ्तार अर्जुन ने किराए पर सूर्या सोसायटी में फ्लैट कुछ दिन पहले लिया. जहां इन घटनाओं को अंजाम दिया गया था.

Ghaziabad News: झुग्गी बस्तियों पर चला बुलडोजर, गाजियाबाद में सेना की सैकड़ों करोड़ रुपये की जमीन खाली कराई

Ghaziabad News: यूपी में मकर संक्रांति के बाद भी छुट्टियों का ऐलान, 8वीं तक बंद रहेंगे स्कूल​

गाजियाबाद के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Ghaziabad News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

Trending news