Rain In Noida: उत्तर प्रदेश के सभी बड़े शहरों में आसमान से बरसते अंगारों के बीच नोएडा, गाजियाबाद में बुधवार शाम को बारिश से थौड़ी राहत मिली. 45 डिग्री के तापमान के बीच बुधवार शाम 5 बजे के करीब आसमान में बादल घिरते दिखाई दिए और उसके बाद हल्की बारिश हुई. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
Rain In Noida: उत्तर प्रदेश के सभी बड़े शहरों में आसमान से बरसते अंगारों के बीच नोएडा, गाजियाबाद में बुधवार शाम को बारिश से थौड़ी राहत मिली. 45 डिग्री के तापमान के बीच बुधवार शाम 5 बजे के करीब आसमान में बादल घिरते दिखाई दिए और उसके बाद हल्की बारिश हुई. इससे तापमान थोड़ा नीचे आया, हालांकि ये राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है, क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने और गर्मी बढ़ने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं.
झांसी में तापमान ने छूआ आसमान
चारों तरफ लगातार पड़ रही भयंकर गर्मी में आत झांसी में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए तापमान के आसमान को छू लिया. जहां आज का तापमान 49.9 डिग्री तक पहुंच गया था.
यूपी में गर्मी को लेकर जारी किए अलर्ट
-रेड अलर्ट
यूपी के मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में मौसम विभाग द्वारा भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की गई है.
-यहां हैं ऑरेंज अलर्ट
वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी व आसपास के इलाकों में भी लू चलने को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ में मौसम विभाग के अनुसार प्रतापगढ़, चंदौली, फर्रूखाबाद, उन्नाव, रायबरेली, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज व आसपास के इलाकों में भी लू चल सकती है.
-जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन व आसपास के इलाके में भी लू चलने के आसार बताए हैं.
यह देखें -
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बादल और हल्की बूंदा-बांदी के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली। वीडियो कोपरनिकस मार्ग से है। pic.twitter.com/gqUM2TviNr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024