Noida LLB student died: नोएडा की एक नामी सोसायटी के 7वें माले से गिरने से एलएलबी के छात्र की मौत हो गई. सोसायटी के गार्ड्स ने छात्र के गिरने की खबर पुलिस को सूचना दी.
Trending Photos
गौतम बुद्ध नगर: नोएडा की एक नामी सोसायटी में दर्दनाक घटना हुई. यहां एक एलएलबी के छात्र की 7वें माले से गिरने से मौत हो गई. छात्र के गिरने की खबर सोसायटी के गार्ड्स ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, पुलिस ने लड़के के शव को मौके से बरामद किया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है. मृतक के परिजनों को आशंका है कि कहीं उनके बेटे की हत्या तो नहीं कर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.
परिजनों से संपर्क
जानकारी है कि पूरा मामला थाना सेक्टर 39 के तहत आने वाले सेक्टर 99 का है जहां पर सोसायटी में युवक तपस 7वें फ्लोर से गिरा. सुप्रीम टावर सोसायटी में वह अपने एक दोस्त से मिलने आया था. छात्र नीचे गिरा तब कुछ गार्ड्स मौजूद थे और उसे गिरते देख उन गार्ड्स ने ही तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त करके परिजनों से संपर्क किया और मौके से सबूत भी जुटाए. पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
7वें फ्लोर से गिरा छात्र
पुलिस ने जानकारी दी है कि लड़का निजी यूनिवर्सिटी में एलएलबी एलएलबी कर रहा था और छात्र की संदिग्ध रूप से 7वें फ्लोर से गिरकर मौत हुई है. फिलहाल हत्या, खुदकुशी या हादसा इन सभी पहलुओं को लेकर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मामले की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें- बॉलीवुड छोड़ बीवी के लिए लुटेरा बना यूट्यूबर, लव मैरिज और महंगे शौक ले डूबा
और पढ़ें- बाइक-ऑटो चालक में कहासुनी ने ले ली एक की जान, नोएडा में रोडरेड की रोंगटे खड़ी करने वाली वारदात