Gorakhpur Cricket Stadium: उत्तर प्रदेश को एक और स्टेडियम मिलने जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में इस नया स्टेडियम को बनवाने की घोषणा की है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
Trending Photos
Yogi Adityanath Announces Gorakhpur Cricket Stadium: उत्तर प्रदेश को एक नया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिलने वाली है जिसे लेकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा विशेष घोषणा की गई है. गोरखपुर में स्टेडियम बनवाने का सीएम योगी ने एलान किया है. प्रदेश में खेल के बुनियादी ढांचे को यह स्टेडियम मजबूती देगा. गोरखपुर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के समय सीएम ने स्टेडिमय के बारे में घोषणा की थी. आइए इस स्टेडियम के बारे में और विस्तार से जानते हैं.
33 एकड़ भूमि
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 33 एकड़ जमीन पर एक बड़े खेल सेंटर की योजना तैयार की जा रही है जोकि गोरखपुर के राप्तीनगर इलाके में हैं. सभी स्तरों पर सीएम योगी ने खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही उन्होंने लोकल टैलेंट को आगे बढ़ाने की बात कही है. इसके लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर मिनी स्टेडियम और हर गांव में खेल के मैदान तैयार किए जा रहे हैं. यूपी की खेल फैसिलिटी में नया स्टेडियम काफी सुधार ला सकता है. वहीं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के अंतर्गत मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का संचालन किया जाएगा.
वनडे वर्ल्ड कप
जानकारी दे दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले आयोजित किए गए लेकिन प्रदेश के दूसरे स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मैच का आयोजन नहीं हुआ. गोरखपुर में स्टेडियम बनने से बड़े टूर्नामेंट के मुकाबलों अब यहां भी आयोजन किए जा सकेंगे. अन्य सीरीज के मुकाबले भी गोरखपुर में आयोजित हो सकेंगे.
कानपुर में टेस्ट सीरीज
गौर करें कि सितंबर अक्तूबर (2024) में टेस्ट व टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम भारत दौरा पर थी. दोनों टीमों के बीत दो टेस्ट मैच हुए. सीरीज का दूसरा टेस्ट यूपी के ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में आयोजित किया गया था. प्रदेश के लिए यह एक अच्छा अनुभव रहा था.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Gorakhpur News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : IT Raid: कौन हैं आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टर आनंद मिश्रा, पूर्वांचल के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड
यह भी पढ़ें : कुशीनगर में 30 करोड़ से बनेगा नोएडा जैसा विशाल थीम पार्क, पूरे पूर्वांचल की बनेगा शान