ग्रेटर नोएडा का नया मेट्रो रूट 2025 में पकड़ेगा रफ्तार, 11 नए मेट्रो स्टेशनों से एक्सप्रेसवे को मिलेगी रफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2546891

ग्रेटर नोएडा का नया मेट्रो रूट 2025 में पकड़ेगा रफ्तार, 11 नए मेट्रो स्टेशनों से एक्सप्रेसवे को मिलेगी रफ्तार

Greater Noida West Metro Latest News: ग्रेटर नोएडा में मेट्रो का विस्तार अगले साल रफ्तार पकड़ेगा. एक्वा लाइन के विस्तार से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा और जाम से मुक्ति मिलेगी. 

 

Greater Noida West Metro

Greater Noida West Metro Latest News: नोएडा में मेट्रो विस्तार पर नए साल के पहले गुड न्यूज मिल सकती है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर की संशोधित डीपीआर अब स्वीकृति के लिए केंद्र की मोदी सरकार के पाले में है. केंद्र की हरी झंडी मिलते ही नए साल में काम शुरू हो सकता है. इस एक्वा लाइन के बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर 11 नए स्टेशन बनेंगे. लाखों यात्रियों को रोजाना दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद तक पहुंचने में मदद मिलेगी. कार, टैक्सी या ऑटो पर उन्हें महंगा किराया नहीं खर्च करना पड़ेगा. 

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के तहत मेट्रो स्टेशनों की संख्या बढ़कर 30 के पार हो जाएगी.उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रोजेक्ट की रिपोर्ट को पहले ही स्वीकृति दे दी है. नए रूट पर 11 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं. एनएमआरसी की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बाद इसके निर्माण की कवायद तेज हो गई है. नया रूट 16.9 किलोमीटर लंबा है और इसमें करीब 2990 करोड़ रुपये की लागत आंकी गई है. एक्वा लाइन पर मेट्रो अभी सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक ही चल रही है. 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से लेकर डीएनडी तक सुबह और शाम के वक्त जो वाहनों का रेला लगा रहता है, उसमें भी कमी आने की संभावना है. जल्द ही इस परियोजना के लिए टेंडर जारी किया जा सकता है. 

नोएडा के नए मेट्रो रूट से सेक्टर 61 स्टेशन पर ब्लू लाइन और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक्वा लाइन आपस में जुड़ जाएंगी. काफी लंबे समय से इसकी मांग हो रही थी. इससे मेट्रो बदलने के लिए यात्रियों को भागमभाग नहीं करनी पड़ेगी. सेक्टर 61 पर इंटरचेंज स्टेशन बनेगा.करीब 10 सालों से इसका इंतजार ग्रेटर नोएडा वासियों को था.

 

Trending news