Dahi Ke Totke: नहाने के पानी में दही के साथ मिलाए बस एक चीज़ ! कभी नहीं होगी पैसों की तंगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1819049

Dahi Ke Totke: नहाने के पानी में दही के साथ मिलाए बस एक चीज़ ! कभी नहीं होगी पैसों की तंगी

Dahi Ke Totke: दही का उपयोग पूजा में पंचामृत से लेकर दही से शिवजी को जलाभिषेक में भी किया जाता है. दही से जुड़े कई उपाय आपको जीवन से जुड़ी समस्याओं से दूर कर सकते है.  

 

Dahi Ke Totke: नहाने के पानी में दही के साथ मिलाए बस एक चीज़ ! कभी नहीं होगी पैसों की तंगी

Dahi Ke Totke: दही का इस्तेमाल हम सभी पूजा-पाठ में भगवान को भोग लगाने के लिए पंचामृत बनाने में करते ही है. हिन्दू धर्म में भगवान को दही से स्नान कराना बहुत ही सुबह माना जाता है. कहा जाता है कि दही खाने से सभी संकट दूर हो जाते है. इसलिए ही हम शुभ काम से पहले दही खाकर ही बहार जाते है. आइए जानते है की दही में क्या चीज़ मिलकर नहाने से सुबह फल मिलता है. 

दही के कुछ टाटके

-दही से अभिषेक -हिन्दू धर्म में भगवान शंकर को दूध के साथ दही का स्नान कराना भी काफी शुभ फल देता है. यदि आप  आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो आप  भगवान शिव का दही से अभिषेक कराएं 

-यदि आप बार बार  हर कदम पर असफलता का सामना कर रहे है  तो किसी भी शुभ काम को करने से पहले माथे पर दही और चावल का तिलक लगाकर काम पर जाए

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपकी कुंडली और ग्रह दोष को दूर करने के लिए रोज़ाना दही का सेवन करें इससे आपको ग्रह दोष के चलते आ रही रूकावटों का समाधान मिल जाएगा 

- देखा जाएं तो धन-संपत्ति पाने और धन की हानि को रोकने के लिए  आप रोज़ाना दही में इत्र डालकर स्नान करें इससे कई लाभ मिलेंगे 

-अगर आप किसी भी महत्वपूर्ण काम को करने जाने वाले है तो सबसे पहले आप चीनी के साथ दही खाकर निकलें, ये काफी फायदेमंद हो सकता है.

- अगर आपके  बच्चों में चिड़चिड़ापन है या फिर  पढ़ाई में ज़्यदा मन नहीं लगता है तो आप चांदी के चम्मच या कटोरी में दही रखकर सोते समय उनके सिर के पास रख दे. इसके बाद आप  सुबह इस दही को नदी या जल में प्रवाहित कर दें. ऐसे लगातार करने से बच्चे का मन शांत रहेगा.

Trending news