Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी सुरंग में चौतरफा अभियान का 16वां दिन, वर्टिकल ड्रिलिंग का काम जारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1980399

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी सुरंग में चौतरफा अभियान का 16वां दिन, वर्टिकल ड्रिलिंग का काम जारी

Uttarkashi Tunnel Rescue: एक्सपर्ट का दावा है कि अधिकतम 10 मीटर खुदाई होनी है लेकिन ये दूरी कम भी हो सकती है. रैट माइनर्स टीम का ये दावा है कि वो 1 मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से खोद देंगे ऐसे में आज रात तक अच्छी खबर मिलने की उम्मीद.

Uttarakhand Disaster
देहरादून: उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन में टनल के भीतर से चल रहे बचाव अभियान में कुछ रुकावट आने के बाद रविवार को नये जोश के साथ फिर से रेस्क्यू टीम ने चौतरफा बचाव अभियान को तेज कर दिया. आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 16वां दिन है. आज टनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव PK मिश्र पहुंचेंगे और उनके साथ उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधु भी होंगे. उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल केंद्र के कुछ बड़े अधिकारी भी वहां पर मौजूद होंगे. PK मिश्र पीएम मोदी को टलन से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट देंगे. 
 
चार ब्लास्ट
फिलहाल, जानकारी है कि टनल की बैक साइड से ओएनजीसी टी एचडीसी ड्रिलिंग कर रही है. 16 दिन में 10 मीटर का टनल बनाने का काम हुआ है. 480 मीटर लंबे पैच में टनल का निर्माण करना है. वहीं मजदूरों के निकालने के लिए भी बैक साइड से टनल बनाने का काम चल रहा है. इन सब के बीच अभी तक चार ब्लास्ट हो चुके हैं.
 
10 मीटर खुदाई 
उत्तरकाशी सिल्कयारा टनल में फंसी आगर मशीन को फिलहाल निकाल लिया गया है और कुछ घंटों में मैनुअल मलबा हटाने का भी काम शुरू कर लिया जाएगा. रैट माइनर्स टीम के 15 सदस्य मलबा हटाने का काम करेंगे. टीम लीडर राधेश्याम दुबे उर्फ हनुमान दुबे के नेतृत्व में काम शुरू होगा. वहीं 20 से 24 घंटे में कामयाबी मिलने की उम्मीद है. एक्सपर्ट का दावा है कि अधिकतम 10 मीटर खुदाई होनी है लेकिन ये दूरी कम भी हो सकती है. रैट माइनर्स टीम का ये दावा है कि वो 1 मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से खोद देंगे ऐसे में आज रात तक अच्छी खबर मिलने की उम्मीद.
 
12 दिन के खाद्य पदार्थ
उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के लिए 12 दिन के खाद्य पदार्थ को स्टोर किया गया है. टनल में फंसे मजदूरों के लिए 80 किलो सेब, 50 किलो संतरा भेजा गया है साथ ही आवश्यक सामान जैसे टूथपेस्ट कुछ कपड़े, फर्स्ट एड के मेडिसिन भी स्टोर किया गया है और अन्य आवश्यक सामान भी भेजा जा रहा है. वहीं, मजदूरों की सेहत को लेकर डॉक्टर की टीम मॉनिटरिंग कर रही है.
 
आरवीएनएल की ड्रिलिंग मशीन
उत्तरकाशी टनल में परपेंडिकुलर ड्रिलिंग के लिए आरवीएनएल ने प्लान बनाया है. कल यानी 28 नवंबर, मंगलवार को आरवीएनएल की ड्रिलिंग मशीन आएगी. टनल के बाहर से 180 मीटर की ड्रिलिंग करेगी. इस ड्रिलिंग के काम को 15 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. प्लान है कि 1 दिन में 12 मीटर ड्रिलिंग की जाएगी. 
 
Watch:कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, देखें घाटों का अद्भुत नजारा

Trending news