Weather Update Today: मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी देहरादून समेत छह जनपदों में अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है जिसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
Uttarakhand Weather Live : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के दौरान उत्तराखंड में भारी से भारी बरसात का अनुमान जाहिर किया है. सोमवार और मंगलवार को उत्तराखंड में भारी बारिश होगी. उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश का दौर बना हुआ है. मानसूनी आफत से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है. पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले दो दिन कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा का अलर्ट है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी देहरादून समेत छह जनपदों में अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है जिसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी देहरादून समेत छह जनपदों में अत्यंत भारी वर्षा का अनुमान है. इसे देखते हुए इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हरिद्वार में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बाकी स्थानों पर येलो अलर्ट जारी है.
यह भी पढ़ें : UP Gold Silver Price Today:सोने और चांदी की दरों में नरमी जारी, चेक करें लखनऊ और गाजियाबाद का रेट
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक रविवार और सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व चम्पावत जनपदों में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा व कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है. इसे देखते हुए इन जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा हरिद्वार जनपद में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपदों में कही-कहीं मूसलाधार बारिश को लेकर यलो अलर्ट है. इससे पहले 11 अगस्त की मध्यरात्रि से तड़के तक गढ़वाल और कुमाऊं के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुईं थी. इस दौरान टिहरी के नरेंद्रनगर में पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर, पिथौरागढ़ के धारचुला में 142 मिलीमीटर, मुनस्यारी में 102 मिलीमीटर, रुद्रप्रयाग के उखीमठ में 92.2 मलीमीटर वर्ष रिकार्ड की गई. शनिवार को देहरादून के कुछ क्षेत्र जाखन, सहस्रधारा, बिधौली, कंडोली, मालदेवता मसूरी जैसे इलाकों में तेज बारिश हुई.
Watch: जीवन में चाहे जैसी भी हो समस्या, ज्योतिष का ये एक उपाय कर देगा सब समाधान