Dehradun news: राम भक्ति में डूबा उत्तराखंड, सीएम धामी ने देहरादून में 1.5 लाख से अधिक दीप किए प्रज्वलित
Advertisement

Dehradun news: राम भक्ति में डूबा उत्तराखंड, सीएम धामी ने देहरादून में 1.5 लाख से अधिक दीप किए प्रज्वलित

Dehradun news: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को परेड ग्राउंड देहरादून में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 1.5 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए. 

Dehradun news: राम भक्ति में डूबा उत्तराखंड, सीएम धामी ने देहरादून में 1.5 लाख से अधिक दीप किए प्रज्वलित

 

Dehradun news: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 22 जनवरी की शुभ घड़ी आ गई है. रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह में अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी डूब चुके है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को परेड ग्राउंड देहरादून में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान मुख्यमंत्री की मौजूदगी में परेड ग्राउंड में 1.5 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए. मुख्यमंत्री ने स्वयं भी लोगों के बीच पहुंचकर दीप जलाए एवं सभी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने राम भक्ति में लीन होकर श्री राम भजन भी गाया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर हम सबको देखने को मिल रहा है. सौभाग्य भरे क्षण के हम सभी साक्षी होंगे. उन्होंने कहा बड़ी संख्या में माताओ बहनों ने दीपोत्सव कार्यक्रम में आकर भगवान श्री राम के प्रति अपनी आस्था दिखाई है. जन-जन के सहयोग एवं भक्ति के कारण 1.5 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राम की कृपा से इस भव्य दीपोत्सव में आए हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राम मंदिर बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. आज उन्हीं के नेतृत्व में हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. इस दौरान कार्यक्रम में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, भाजपा संगठन महामंत्री अजेय कुमार, एवं अन्य लोग मौजूद रहे.

और पढ़ें-  Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के सजीव प्रसारण का लिंक आए तो अलर्ट, live streaming में बड़ी साजिश की चेतावनी

Trending news