Interim budget 2024: मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अंतरिम बजट में पर्यटन, उद्योग, हवाई कनेक्टिविटी आदि पर भी खास जोर दिया गया है. इससे उत्तराखंड में पर्यटन विकास को पंख लगेंगे.
Trending Photos
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट था. चुनावी साल होने के कारण यह एक अंतरिम बजट था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बजट को गतिशील एवं विकासोन्मुखी बताया है. उन्होंने कहा कि यह सर्वस्पर्शी बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस बजट से देवभूमि उत्तराखंड को भी लाभ होगा.
उत्तराखंड में पर्यटन विकास को लगेंगे पंख
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अंतरिम बजट में पर्यटन, उद्योग, हवाई कनेक्टिविटी आदि पर भी खास जोर दिया गया है. इससे उत्तराखंड में पर्यटन विकास को पंख लगेंगे. औद्योगिक निवेश की ग्राउंडिंग में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए संकल्पित है. यह अंतरिम बजट इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में सहायक बनेगा.
केंद्रीय करों में राज्यांश बढ़ाया
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उत्तराखंड के लिए यह अंतरिम बजट महत्वपूर्ण है. वर्ष 2023-24 के संशोधित अनुमान जो आज प्रस्तुत किए गये हैं, उनमें केंद्रीय करों में राज्यांश बढ़ गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्तराखंड के लिए 11419.78 करोड़ रुपये का प्रावधान था, जो कि संशोधित अनुमान में 12348 करोड़ हो गया है. इस प्रकार लगभग 928 करोड़ इस वर्ष में अधिक मिलने की संभावना है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 13637 करोड़ हो गया है. यह गत वर्ष के मूल अनुमान से 2217 करोड़ अधिक है. प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए यह केन्द्र सरकार का महत्वपूर्ण उपहार है.
विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में नई गति प्रदान करेगा बजट
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतवासियों के लिए एक गतिशील एवं विकासोन्मुखी बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि यह अंतरिम बजट वर्ष 2047 तक भारत को आर्थिक महाशक्ति के साथ ही विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में नई गति प्रदान करेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी के "आत्मनिर्भर भारत" की संकल्पना को मूर्त स्वरूप देने में सहायक सिद्ध होगा.
यह बजट विकसित राष्ट्र बनाने में मील का पत्थर होगा
समावेशी विकास के साथ ही यह बजट नए भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, कृषि, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों को नए आयाम प्रदान करेगा, जिसके द्वारा विकसित भारत @2047 के विजन को सार्थकता मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के अनुरूप भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मील का पत्थर साबित होगा.
महिला, गरीब, युवा और किसान सरकार की प्राथमिकता
सीएम धामी ने कहा कि बजट में महिला, गरीब, युवा और किसानों को सरकार ने अपनी प्राथमिकता में रखा है.इसमें खेती किसानी के साथ ही पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन पर फोकस किया गया है. वहीं मातृशक्ति को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लखपति दीदी योजना का लक्ष्य दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ कर दिया गया है.