Lucknow News: लखनऊ में दारूबाजी के बाद BBD कॉलेज की छात्रा की हत्या, फ्लैट में अय्याशी के मिले सबूत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1881152

Lucknow News: लखनऊ में दारूबाजी के बाद BBD कॉलेज की छात्रा की हत्या, फ्लैट में अय्याशी के मिले सबूत

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज मर्डर हुआ है. यहां चिनहट के BBD कॉलेज की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की हत्या कर दी गई है. लड़कों के साथ फ्लैट में दारूबाजी हुई थी.

Lucknow BBD College Nishtha Tripathi

Lucknow Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के BBD कॉलेज की 23 साल की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दयाल रेजीडेंसी के एक मकान में इस घटना को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि BBD कॉलेज में आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम के बाद छात्रा निष्ठा त्रिपाठी दयाल रेसीडेंसी गई थी. वहां दोस्तों के साथ देर रात दारू पार्टी भी हुई थी. लेकिन शराब पार्टी के दौरान क्या हुआ और कैसे उसे गोली लगी, इसका अभी कुछ पता नहीं चला है. पुलिस ने उसे पार्टी में बुलाने वाले दोस्त आदित्य पाठक को गिरफ्तार कर लिया है.

[जानकारी के मुताबिक, चिनहट के दयाल रेजिडेंसी स्थित एक पुलिसकर्मी के मकान में बुधवार रात बीबीडी की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने निष्ठा की हत्या के आरोपी दबंग ठेकेदार आदित्य पाठक को गिरफ्तार किया है. आदित्य और दो अन्य छात्रों ने पूरा मकान किराये पर ले रखा था. पुलिस को आदित्य के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद की गई है. जिस मकान में निष्ठा की हत्या हुई, वहां किचन से शराब की बोतलें पाई गई हैं. पुलिस का कहना है कि शराब पार्टी के दौरान गोली चलने से ही निष्ठा की हत्या हुई. मुकदमा दर्ज करके आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया.

हरदोई की रहने वाली निष्ठा बीबीडी के हॉस्टल में रहकर बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी. कुछ दिन पहले ही आदित्य पाठक नाम के दबंग से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. बलिया का आदित्य लखनऊ के चिनहट स्थित दयाल रेजिडेंसी में पुलिसकर्मी के मकान में किराए पर रहकर ठेकेदारी करता है. उसके साथ दो अन्य छात्र भी मकान में रहते हैं. बुधवार रात बीबीडी में ही गणेश पूजा का आयोजन था. निष्ठा कार्यक्रम में गई थी. आदित्य ने उसे अपने घर पर बुलाया तो निष्ठा वहां पहुंच गई. रात करीब 10 बजे के आसपास निष्ठा आदित्य के कमरे में थी तभी उसे गोली लग गई. आदित्य और उसके साथी निष्ठा को अस्पताल लेकर जहां उसने दम तोड़ दिया.

आदित्य का कहना है कि निष्ठा को गोली लगने की घटना एक हादसा है. हालांकि, निष्ठा के पिता ने आदित्य पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है आदित्य दबंग किस्म का है और हाल ही में जेल से छूटकर आया है. उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है.

आदित्य पाठक समेत अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. चिनहट थाना क्षेत्र के दयाल रेसीडेंसी की इस घटना से हड़कंप मच गया है. पुलिस लड़की के माता पिता से भी पूछताछ कर रही है.

निष्ठा के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वो गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोस्तों से मिलने की बात कह रही थी. लेकिन वहां उनके बीच क्या विवाद हुआ, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. बेटी के शराब पीने की बात से भी उन्होंने इनकार किया है. लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि जांच सही दिशा में आगे बढ़ सके.

लखनऊ में यह एक और सनसनीखेज मर्डर है. इससे कुछ दिनों पहले ही बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के आवास पर उसके दोस्त की हत्या कर दी गई थी. विकास किशोर की पिस्टल से गोली मारी गई थी. उसके दोस्तों के बीच जुए में जीती रकम को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद विनय श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी. हालांकि विकास कौशल उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे.

थाना चिनहट क्षेत्र की लड़की को गोली की घटना पर अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने कहा, हत्या के मामले में आदित्य देव पाठक उर्फ आदित्य पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं से घटना की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें---

कोतवाली में घुसकर एक-एक सिपाही को मारेंगे, बार एसोसिएशन के नेता की धमकी- VIDEO

Sambhal News: संभल के रहना, महिला दारोगा से हो गई छेड़छाड़, एसपी ने सिखाया सबक​

Watch: कॉलेज छात्रा की गोली लगने से मौत, मौके पर मिले दोस्तों संग दारू पार्टी के सबूत

Trending news