UP Accidents: कार्तिक पूर्णिमा में स्‍नान करने आईं दो लड़‍क‍ियां गहरे तालाब में डूबीं, अमरोहा में सड़क हादसे में चार की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2515418

UP Accidents: कार्तिक पूर्णिमा में स्‍नान करने आईं दो लड़‍क‍ियां गहरे तालाब में डूबीं, अमरोहा में सड़क हादसे में चार की मौत

UP Accidents: उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा पर कई दर्दनाक हादसे हुए और पिछले 24 घंटों में कई सड़क हादसे हुए जिनमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं चंदौली में 2 युवतियों की तालाब में डूबने से मौत, बलिया में 2 महिलाओं की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई.

(प्रतीकात्मक फोटो)

UP Accidents: उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कई सड़क हादसे हुए, जिनमें कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए. हादसों में चंदौली में दो युवतियों की तालाब में डूबने, बलिया में दो महिलाओं की ट्रेन से गिरने, अमरोहा में पिकअप और बाइक की टक्कर, अयोध्या में तीन वाहनों की टक्कर, फतेहपुर में ट्रकों की टक्कर, मथुरा में बाइक सवारों की मौत और फर्रुखाबाद में रोडवेज बस और डंपर की टक्कर शामिल हैं.

चंदौली में कार्तिक पूर्णिमा पर हादसा
चंदौली में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. सदर कोतवाली क्षेत्र के जसूरी गांव में दो युवतियों की गहरे तालाब में स्नान करते समय दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के प्रयास से दोनों चचेरी बहनों के शवों को तालाब से निकाला गया और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही सीओ सदर समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और परिजनों के मान-मनौव्वल के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

बलिया में गंगा स्नान के लिए जा रही महिलाओं की दर्दनाक मौत
बलिया में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए जा रही दो महिलाओं की ट्रेन की बोगी से गिरने से मौत हो गई. सहतवार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठने के दौरान दोनों महिलाएं नीचे गिर गईं. उन्हें बांसडीह सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अमरोहा में एक महिला समेत चार की मौत
अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक पिकअप ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. दो लोग घायल हैं, जिनकी हालत नाजुक है. मृतक तिगरी मेले से वापस घर जा रहे थे, जिनमें दो भाई, एक महिला और एक युवक शामिल हैं.

कुशीनगर में भूसी लदी ट्राली से दबकर दो लोगों की मौत
कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के खोटही ग्राम सभा के परसिया टोला में एक दर्दनाक हादसा हुआ. सड़क के किनारे टहल रहे 65 वर्षीय सिंहासन और 55 वर्षीय चनवा की भूसी लदी ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है. यह हादसा एक बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा करता है, जिसमें सड़क सुरक्षा की कमी और वाहनों की लापरवाही का खामियाजा निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ता है.

अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: तीन लोगों की मौत, 15 घायल
अयोध्या लखनऊ हाईवे पर कूड़ा सादात कट पर तीन वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए. मृतकों में डॉक्टर और दो युवतियां शामिल हैं, जो देवरिया के रहने वाले थे. घायलों का इलाज रुदौली सीएचसी में चल रहा है, जहां से दो गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसा एक ट्रक के घूमते हुए ट्रैवलर और कार से टकराने से हुआ.

फतेहपुर में ओवरटेक के दौरान भयानक सड़क हादसा
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा बाईपास पर एक सब्जी लदा ट्रक और धान लदे ट्रक के बीच टक्कर हुई. हादसा ओवरटेक के दौरान हुआ. दोनों ट्रकों के चालक और खलासी सुरक्षित हैं. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने का कार्य शुरू किया. कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे थे दोनों ट्रक.

मथुरा में दो बाइक सवारों की मौत का लाइव वीडियो वायरल
मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र में आगरा-दिल्ली हाइवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ. एक अज्ञात ट्रक ने दो बाइक सवारों - धर्मेंद्र और अशोक (मगोर्रा थाना निवासी) को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो दिल दहलाने वाला है. यह हादसा बुधवार को एमडी फार्म हाउस के समीप हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

फर्रुखाबाद में रोडवेज बस-डंपर टक्कर में एक की मौत, डेढ़ दर्जन घायल
फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र में इटावा-बरेली हाईवे पर एक रोडवेज बस खड़े डंपर में घुस गई, जिससे एक यात्री की मौत हो गई और करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए. घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है, जहां से कुछ को हायर सेंटर रेफर किया गया है. मृतक यात्री सहाना (19) नोएडा से हरदोई के थाना सुरसा जा रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Trending news