ये कंपनी बनाएगी CM योगी की 'ड्रीम' फिल्म सिटी, 60 दिन में तैयार हो जाएगी DPR
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand806637

ये कंपनी बनाएगी CM योगी की 'ड्रीम' फिल्म सिटी, 60 दिन में तैयार हो जाएगी DPR

सोमवार को फाइनेंसियल बिड खोली गई. इसमें M/s. CBRE South Asia Pvt. Ltd. ने बाजी मारी. अब यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में सेक्टर-21 में बनने वाली फिल्म सिटी की डीपीआर का जिम्मा इसी कंपनी को मिला है.

ये कंपनी बनाएगी CM योगी की 'ड्रीम' फिल्म सिटी, 60 दिन में तैयार हो जाएगी DPR

गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी (Film City)बनाने का जिम्मा सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड (M/s. CBRE South Asia Pvt. Ltd.) को मिला है. यही कंपनी फिल्म सिटी का डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगी. कंपनी 60 दिन के अंदर डीपीआर प्राधिकरण को सौंपेगी. पिछले हफ्ते सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट, आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड, सीबीआरआई साउथ एशिया पिव्रा और तेजस इंडिया कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया था. इन्हीं में से किसी एक कंपनी को फिल्म सिटी के डीपीआर के लिए सेलेक्ट किया जाना था. आज फिल्म सिटी प्रोजेक्ट की फाइनेंसियल बिड खोली गई. 

  1. फॉर्च्यून 500 में 128वें नंबर पर CBRE कंपनी
  2. 60 दिन में प्राधिकरण को सौंपनी होगी DPR
  3. 1000 एकड़ में प्रस्तावित है यूपी की फिल्म सिटी

1000 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी
यमुना प्राधिकरण की ओर से 1000 एकड़ में दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी के निर्माण कराने की योजना है. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है. यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत बन रहे फिल्म सिटी के लिए चार कंपनियां ने अपना-अपना प्रजेंटेशन दिया था. फिल्म सिटी के लिए यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में औद्योगिक भूखंडों के लिए 780 एकड़ और व्यावसायिक भूखंड के लिए 220 एकड़ यानि कुल 1000 एकड़ भूमि उपलब्ध है.

फिर चला CM योगी का सिक्का, करोड़ों इन्वेस्टमेंट को तैयार इंडो-अमेरिकी बिजनेसमैन

फॉर्च्यून-500 में 128वें नंबर की कंपनी है CBRE
सोमवार को फाइनेंसियल बिड खोली गई. इसमें M/s. CBRE South Asia Pvt. Ltd. ने बाजी मारी. अब यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में सेक्टर-21 में बनने वाली फिल्म सिटी की डीपीआर का जिम्मा इसी कंपनी को मिला है. यह कंपनी फॉर्च्यून 500 कम्पनियों में 128वें नंबर पर आती है. कंपनी को फिल्म सिटी की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR)  अगले 60 दिन में प्राधिकरण को सौंपनी है.

सितंबर में हुई थी घोषणा
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे के सेक्टर- 21 में 1,000 हेक्टेयर जमीन फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित की है. वहीं, नोएडा प्राधिकरण की करीब 500 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की है. गौरतलब है कि 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में मंडलीय समीक्षा के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी.

VIDEO: सड़क से कार हटाने को कहा तो सिपाही की कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

सीएम योगी ने कहा था- हम बेस्ट देंगे
फिल्म सिटी को लेकर पहले लखनऊ में कलाकारों ने सीएम योगी से मुलाकात की थी. इसमें नामचीन सिंगर्स शामिल थे. इसके बाद सीएम योगी से मुंबई में अक्षय कुमार सहित कई निर्माता-निर्देशकों ने मुलाकात की थी. सीएम योगी यूपी में फिल्मसिटी बसाने को लेकर शिवसेना काफी नाराज दिखी थी. मुंबई में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम योगी ने कहा था कि हम बेस्ट देने आए हैं. जिसे बढ़िया मिलेगा वो वहां जाएगा. हम किसी से छीनने नहीं आए हैं. इसके बाद फिल्म निर्माता निर्देशक प्रकाश झा ने भी सीएम योगी से मुलाकात की थी. 

WATCH LIVE TV

Trending news