Bareilly News: रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी बना तांत्रिक, महिला के साथ मिलकर ले ली चार साल की मासूम की जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2493688

Bareilly News: रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी बना तांत्रिक, महिला के साथ मिलकर ले ली चार साल की मासूम की जान

Bareilly Hindi News: बरेली  में तंत्र-मंत्र के चलते बच्ची की हत्या कर दी गई. पुलिस ने जब आरोपी से कड़ी पूछताछ की. तो उन्होंने तंत्र-मंत्र के चलते हत्या की बात स्वीकार की. आइए जानते हैं पूरा मामला 

 

Bareilly News

Bareilly News: बरेली के इज्जतनगर के शिकारपुर चौधरी में चार साल की मासूम की हत्या का खुलासा हुआ है. हत्या अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के चक्कर में की गई. इस मामले में ताई सावित्री और रिश्ते के ससुर तांत्रिक गंगाराम को जेल भेज दिया गया है.

अंधविश्वास में की मासूम की हत्या
इज्जतनगर पुलिस के अनुसार, एसएसपी अनुराग आर्य ने इस मामले का खुलासा किया. बच्ची की हत्या अंधविश्वास के कारण की गई. सावित्री के परिवार में कुछ सालों के अंतराल में पति, देवर, और ससुर की आकस्मिक मौत हो गई थी. जिससे वह परेशान हो गई थी. अवसाद की स्थिति में उसने तांत्रिक गंगाराम से संपर्क किया. जिसने दिवाली पर विशेष पूजा का झांसा देकर मासूम को घर बुलाने को कहा. रात में पूजा करते समय बच्ची के रोने पर दोनों ने उसका गला दबा दिया.

बलि देने की तैयारी के दौरान मारी गई मासूम
सावित्री का दावा है कि वह अवसाद में थी और बच्चों से उसका संपर्क टूट गया था. तांत्रिक गंगाराम के बहकावे में आकर उसने बलि की तैयारी कर ली थी. बच्ची के चीखने पर दोनों ने उसे मार दिया. परिवार को शक होने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी निकला आरोपी तांत्रिक
गंगाराम रेलवे से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. तंत्र-मंत्र की गतिविधियों से परेशान होकर उसके बेटे गांव के दूसरे छोर पर रहने लगे थे. मिस्टी की हत्या के बाद वह भाग गया और खेतों में छिप गया था.

टॉफी के लालच में फंसाई मासूम
गंगाराम ने सावित्री से कहा था कि पूजा के लिए दिन में ही बच्ची को काबू में करना होगा. इसलिए सावित्री ने टॉफी का लालच देकर मासूम को अपने घर बुलाया. लेकिन थोड़ी देर बाद बच्ची ने अपनी मां के पास जाने की जिद की. जिसके चलते दोनों ने उसकी हत्या कर दी.

तंत्र-मंत्र का सामान बरामद
पुलिस ने सावित्री के घर से तंत्र-मंत्र का सामान बरामद किया है. जिसमें मिस्टी की चप्पल, कड़े, लाल चुन्नी, हवन सामग्री, कुमकुम, कपूर, चूड़ी, सिंदूर, मेंहदी, काजल, सुपारी, तांबे का लोटा, मिट्टी का दिया, लॉकेट, और तेल की शीशी शामिल है.

इसे भी पढे़: बागपत में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर का मर्डर, 28 साल पुरानी रंजिश में दुश्मन ने सीने से सटाकर दाग दीं तीन गोलियां

इसे भी पढे़: बरेली का ये छोरा लड़ेगा महाराष्ट्र चुनाव, अखिलेश यादव को गच्चा देकर इस पार्टी से लिया टिकट

Trending news