मथुरा बरेली हाइवे स्थित जैतपुर पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. मैजिक और डंपर में हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 6 से ज्यादा लोग के घायल होने की खबर है. पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य मे जुट गई है.
Trending Photos
हाथरस: मथुरा बरेली हाइवे स्थित जैतपुर पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. मैजिक और डंपर में हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 6 से ज्यादा लोग के घायल होने की खबर है. पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य मे जुट गई है. घायलों को फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र की घटना बताई जा रही है.
मैजिक में सवार थे 15 लोग
जानकारी है कि मैजिक गाड़ी में करीब 15 लोग सवार थे. हादसे में मरने वाले सभी मैजिक गाड़ी के यात्री बताए जा रहे हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है ऐसी आशंका है. हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ पहुंची. अब राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तो वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतकों की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है. भीषण हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री जी ने जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए भी निर्देश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री जी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है.
सीएम योगी का निर्देश
हाथरस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को पचास-पचास हजार की आर्थिक सहायता तुरंत उपलब्ध करायी जाए.
और पढ़ें- UP Accident: लखनऊ में हिमाचल के राज्यपाल के काफिले की गाड़ियां टकराईं, कई लोग घायल