AMU में दिवाली पर ईद से आधी छुट्टियों पर भड़की हिंदू महासभा, 4 हजार हिन्दू छात्रों के संघर्ष का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1952549

AMU में दिवाली पर ईद से आधी छुट्टियों पर भड़की हिंदू महासभा, 4 हजार हिन्दू छात्रों के संघर्ष का ऐलान

Aligarh News: हिन्‍दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पत्र लिखा है. इसमें बताया गया कि एएमयू में ईद के मौके पर तीन दिन की छुट्टी रहती है. दिवाली पर दो दिन की ही छुट्टी रहती है. इसे बढ़ाकर चार दिन की जाए. 

AMU में दिवाली पर ईद से आधी छुट्टियों पर भड़की हिंदू महासभा, 4 हजार हिन्दू छात्रों के संघर्ष का ऐलान

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय में दिवाली पर चार दिन की छुट्टी को लेकर हिन्‍दू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसमें लिखा है कि दिवाली पर देश के सभी शिक्षण संस्थानों में चार दिन की छुट्टी हो. 

पीएम को लिखी चिट्टी में क्‍या?
हिन्‍दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पत्र लिखा है. इसमें बताया गया कि एएमयू में ईद के मौके पर तीन दिन की छुट्टी रहती है. दिवाली पर दो दिन की ही छुट्टी रहती है. इसे बढ़ाकर चार दिन की जाए. 

चार दिन का अवकाश 
अशोक कुमार पांडे ने बताया कि दीपावली एक महान पर्व है. पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है. मांग है कि पूरे देश में इस पर्व का समान रूप से अवकाश घोषित किया जाए. दीपावली चार दिन का पर्व है. 

इन दिनों भी हो छुट्टी 
बता दें कि दिवाली पर अलीगढ़ के छात्रों को 2 दिन की छुट्टी मिली है. भैया दूज और गोवर्धन पर छुट्टी नहीं है, जोकि प्रमुख त्यौहार है. इनपर भी अवकाश होना चाहिए. बताया गया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छुट्टियों से लेकर जितने भी केंद्रीय नियम हैं शक्ति से लागू करने के लिए भी प्रयास कराए जाएं, जो अभी मान्‍य नहीं होते. 

Watch: अयोध्या में संग्राहलय बनाने समेत 14 प्रस्तावों पर लगी यूपी कैबिनेट की मोहर, राम नगरी में पहली बार हुई कैबिनेट की बैठक

Trending news