Agra News: शादी के 13 दिन बाद अर्धनग्‍न मिला नई नवेली दुल्‍हन का शव, आगरा में सनसनीखेज वारदात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2548173

Agra News: शादी के 13 दिन बाद अर्धनग्‍न मिला नई नवेली दुल्‍हन का शव, आगरा में सनसनीखेज वारदात

Agra News: आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में नव विवाहित दुल्हन की सदिग्ध हालत में मौत हो गई. ससुरालजन प्रियंका को अस्पताल पर छोड़कर भाग गए. बेटी के मौत की खबर सुनकर मायके वाले भी अस्पताल पहुंच गए.

Agra news

Agra News: आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में नव विवाहित दुल्हन की सदिग्ध हालत में मौत हो गई. ससुरालजन प्रियंका को अस्पताल पर छोड़कर भाग गए. बेटी के मौत की खबर सुनकर मायके वाले भी अस्पताल पहुंच गए. मायके वालों ने ससुरालजन पर हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम गृह में हंगामा किया.

क्या था मामला?
फिरोजाबाद में रसूलपुर की रहने वाली प्रियंका की शादी 24 नवंबर को ताज नगरी के रहने वाले रोहित के साथ हुई थी. पूछ ताछ के दौरान प्रियंका की मां ने बताया कि 24 नवंबर को प्रियंका की शादी की थी.13 दिन बाद रात्रि के समय सूचना मिलती है, कि उसकी मौत हो गई. साथ ही पारिवारिक जनों को अर्धनग्न हालत में प्रियंका का शव मिला है. ऐसे में पारिवारिक जनों के द्वारा पोस्टमार्टम गृह में हंगामा किया गया है.

परिजनों ने दहेज़ का लगाया आरोप
प्रियंका की मृत्यु पर उनके परिजनों ने आरोप लगाया है, कि दहेज के चलते लड़के के परिवार ने लड़की की हत्या कर दी है. ऐसे में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. 13 दिन की दुल्हन के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

आखिरी बार हुई थी माँ से बात!
शुक्रवार रात 10:00 बजे प्रियंका ने अपनी मां से आखिरी बार बात की थी. कब तक सब ठीक था। रात 1:00 बजे बेटी की मौत की जानकारी मिली. जब परिजन इमरजेंसी पहुंचे तब प्रियंका का शव स्ट्रेचर पर पड़ा था. प्रियंका के पेट से खून बह रहा था. ससुराल वाले फरार हो चुके थे.

Trending news