Agra Metro: ताजनगरी आगरा में लोग जल्द ही मेट्रो ट्रेन का लुत्फ उठा पाएंगे. यात्रियों के लिए फिलहाल किराया की सूची जारी की गई है. आइए जानते हैं कि कितने रुपये यात्रा पर खर्च करने होंगे.
Trending Photos
आगरा: आगरा के लोग मेट्रो ट्रेन का लुत्फ उठा पाएंगे. मेट्रो ट्रेन अगले साल फरवरी में आगरा के ताज पूर्वी से जामा मस्जिद (संभावित मनकामेश्वर) स्टेशन तक दौड़ने लगेगी. छह किमी की दूरी के लिए यहां के लोगों को महज 20 रुपये खर्च करने होंगे. जहां तक किराए की बात है तो संभावित किराये की लिस्ट उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) की ओर से जारी कर दी गई है. स्टेशन बढ़ने पर मेट्रो ट्रेन के किराये में भी बढ़ोतरी की जा सकती है. Metro train running in Agra
स्टेशन की संख्या 27
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक है पंचानन मिश्रा जिन्होंने इस संबंध में बताया है कि कानपुर के साथ ही लखनऊ में मेट्रो ट्रेन के लिए जो किराया लिया जा रहा है, आगरा में भी वहीं लागू हो सकता है. उन्होंने बताया कि दो कॉरिडोर में 29.4 किमी मेट्रो ट्रेन के ट्रैक की दूरी है जिसमें स्टेशन की संख्या 27 है. पहले वाले कॉरिडोर में 14 किमी की दूरी और 13 स्टेशन रहेंगे.
ताज पूर्वी से लेकर सिकंदरा तक
यह कॉरिडोर ताज पूर्वी से लेकर सिकंदरा तक बनाया जाएगा जिसमें पहले छह किमी ट्रैक तैयार किया जा रहा है और इसका किराया 20 रुपये प्रति सवारी संभावित है. स्टेशन बढ़ने पर हो सकता है कि किराए को भी बढ़ा दिया जाए. एक मेट्रो में तीन बोगी रहेंगे जिनमें 750 यात्री के सवार होने क्षमता होगी, इनमें से 165 यात्री बैठ पाएंगे.
बनेगा दूसरा भूमिगत कॉरिडोर
उप महाप्रबंधक के मुताबिक मेट्रो ट्रेन के लिए कॉरिडोर का दिसंबर, 2020 में मिर्माण शुरू किया गया और काम 2025 के दिसंबर महीने में पूरा होना है. इसके अलावा जो दूसरा कॉरिडोर है उसको आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक के लिए बनाया जाएगा जो एक एलिवेटेड ट्रैक होगा और दूरी 15.4 किमी होगी जिसमें 14 स्टेशन बनाए जाएंगे. व्यापारियों की मांग है कि भूमिगत कॉरिडोर, स्टेशन का निर्माण एमजी रोड से मेट्रो के लिए किया जाए. सरकार के आदेश पर इसमें बदलाव होना संभव है और ऐसा होने पर लागत भी करीब दोगुना हो जाएगा.
आगरा में मेट्रो का ये है संभावित किराया की लिस्ट Agra Metro Rail Project
एक स्टेशन तक खर्च करने होंगे: 10 रुपये
दो स्टेशन तक खर्च करने होंगे: 15 रुपये
3-6 स्टेशन तक खर्च करने होंगे: 20 रुपये
7-9 स्टेशन तक खर्च करने होंगे: 30 रुपये
10-13 स्टेशन तक खर्च करने होंगे: 40 रुपये
14-17 स्टेशन तक खर्च करने होंगे: 50 रुपये
18 या इससे अधिक स्टेशन तक खर्च करने होंगे: 60 रुपये
अन्य आंकड़े Agra Metro Rail Project
मेट्रो की लागत 8380 करोड़ रुपये है
दोनों कॉरिडोर 2025 तक बन जाएंगे
दोनों कॉरिडोर का ट्रैक 29.4 किमी का है
ट्रैक पर 28 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी
मेट्रो ट्रेन के 27 स्टेशन होंगे
20 एलिवेटेड स्टेशन होंगे
07 भूमिगत स्टेशन होंगे
और पढ़ें- UP Weather Updates: यूपी में बारिश का दौर है जारी, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
और पढ़ें- Atiq Ahmed News: STF की बड़ी कार्रवाई, अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा देर रात किया गया अरेस्ट
Watch: 10 साल बाद भिखारी जैसी हालत में मिला पति, सड़क पर बच्चे की तरह पत्नी करने लगी दुलार