Agra Hindi News: ताजमहल में सुरक्षा जांच प्रक्रिया में अब बदलाव किया गया है, जिससे बीमार, बुजुर्ग और व्हीलचेयर पर दिव्यांगों को राहत मिलेगी. सीआईएइसके अलावा, पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सुरक्षा जांच में और सुधार किया गया है, जिससे इन पर्यटकों को आसानी से प्रवेश मिल सकेगा.
Trending Photos
Agra News: ताजमहल में अब बीमार, बुजुर्ग और व्हीलचेयर पर दिव्यांगों को सुरक्षा जांच की लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. सीआईएसएफ ने इस फैसले के बाद ताजमहल परिसर में इन पर्यटकों के प्रवेश के लिए अलग से व्यवस्था की है. अब ताजमहल के पूर्वी गेट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर की संख्या बढ़ाकर छह कर दी गई है, ताकि एंट्री प्रक्रिया में आसानी हो.
क्यों लिया गया यह निर्णय?
यह बदलाव एक विदेशी पर्यटक द्वारा सोशल मीडिया पर ताजमहल एंट्री की लंबी कतारों के बारे में शिकायत किए जाने के बाद किया गया. उज्बेकिस्तान के पर्यटक ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने बुजुर्ग पिता के साथ ताजमहल देखना चाहता था, लेकिन लंबी कतारों के कारण उसे असुविधा हुई. इस पर पर्यटक ने सरकार से अपील की थी कि विदेशी पर्यटकों के लिए अलग से एक नई लाइन बनाई जाए. इसके बाद सीआईएसएफ ने पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया.
नया सिस्टम क्या है?
अब ताजमहल के पूर्वी गेट पर व्हीलचेयर पर आने वाले दिव्यांगों, बुजुर्गों और बच्चों को अलग कतार से प्रवेश मिलेगा. इसके अलावा, इन पर्यटकों को सुरक्षा जांच की लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. पश्चिमी गेट पर भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी, जहां चार डीएफएमडी की व्यवस्था है, जिनमें से एक कतार इन्हीं पर्यटकों के लिए तैयार की जाएगी.
सुरक्षा जांच में बदलाव की उम्मीद
सीआईएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक, इस नए निर्णय के बाद सुरक्षा जांच की प्रक्रिया में सुधार होगा और पर्यटकों को ताजमहल के दीदार में कोई परेशानी नहीं होगी.
इसे भी पढे़: Agra News: ताजमहल का भी होगा सर्वे! तेजोमहालय को लेकर कोर्ट में हिन्दू पक्ष की तैयारी
बसेगा नया आगरा, 60 गांव होंगे शामिल, डिज्नीलैंड से थीम पार्क तक होंगे नए हाईटेक शहर में