Agra Accident: कार और टेंपो की भीषण भिड़ंत, बच्चे सहित 6 की मौत, 4 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1764945

Agra Accident: कार और टेंपो की भीषण भिड़ंत, बच्चे सहित 6 की मौत, 4 घायल

Agra Accident: थाना खेरागढ़ के जिओ पेट्रोल पंप के पास उस समय चीख पुकार मच गई जब वैगनआर कार और टेंपो की भीषण भिड़ंत हो गई.  इस दर्दनाक हादसे में बच्चे सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

agra road accident

Agra Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां थाना खेरागढ़ क्षेत्र के जिओ पेट्रोल पंप के पास टेंपो और वैगनार कार की भीषण भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने आनन-फानन में इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. 

बताया जा रहा है एक ही टेंपो में महिला, बच्चों सहित 9 लोग सवार थे. यह सभी लोग सैया चौराहे से टेंपो में सवार होकर खेरागढ़ के लिए जा रहे थे. सड़क हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची ने आनन-फानन में सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया. कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. 

अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...

Petrol-Diesel Rate: 4 जुलाई को यूपी में पेट्रोल-डीजल के रेट जारी, जानें अपने शहर में तेल का भाव

UP Gold-Silver Price Today: सोने के दाम में गिरावट! चांदी पर ब्रेक, देखें यूपी में गोल्ड-सिल्वर का रेट

Trending news