Trending Photos
BJP MP Takes Up Nitin Gadkari Challenge: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन संसदीय सीट से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Ferozia) इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं. दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने उसने कहा था कि अगर फिरोजिया निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पैसे चाहते हैं, तो वे जितना किलोग्राम वजन घटाएंगे उन्हें उतना बड़ा पैकेज दिया जाएगा. दरअसल, गडकरी ने कहा था कि 1 किलोग्राम वजन कम करने पर एक हजार करोड़ रुपये का पैकेज मिलेगा, जो अनिल फिरोजिया अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों पर खर्च कर सकते हैं. सांसद का दावा है कि उन्होंने 15 किलोग्राम वजन कम कर लिया है.
वजन कम करने की चुनौती इस साल फरवरी में तब शुरू हुई जब गडकरी ने उज्जैन के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 'फंड फॉर फ्लैब' का वादा किया था. जिसमें कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई थी.
पहली बार सांसद बने फिरोजिया ने कहा, गडकरी जी ने मुझे फिट होने के लिए प्रेरित किया और फरवरी में यह घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि गडकरी जी मेरे द्वारा कम किए गए वजन के प्रति किलोग्राम पर विकास कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे. मैंने उनकी बात मानी और पिछले साढ़े 3 महीने में 15 किलोग्राम वजन कम किया है.
सांसद अनिल फिरोजिया 15,000 करोड़ रुपये मांगने की हकदार हो गए हैं. फिरोजिया एक फिटनेस चार्ट को ध्यान में रखते हुए वजन कम कर रहे हैं. जिसमें आहार योजना का पालन करना और शारीरिक व्यायाम और योग शामिल है. सांसद ने 15 किलोग्राम वजन कम किया है. उन्होंने प्रतिदिन जल्दी उठना, एक्सरसाइज करना, दौड़ लगाना, प्राणायाम और आसन करना प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल कर लिया है. सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि वह अपना वजन कम करना जारी रखेंगे ताकि उज्जैन को सौगात मिलती रहे.
LIVE TV