Tripura Results 2023: त्रिपुरा में चल रहा 'थ्रिलर गेम', BJP को बढ़त लेकिन टिपरा मोथा बन सकती है किंगमेकर
Advertisement
trendingNow11593073

Tripura Results 2023: त्रिपुरा में चल रहा 'थ्रिलर गेम', BJP को बढ़त लेकिन टिपरा मोथा बन सकती है किंगमेकर

Tripura Election Results 2023: राज्य में बीजेपी और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के बीच गठबंधन है. सीपीएम और कांग्रेस ने यहां पहली बार चुनावी गठबंधन किया था.

Tripura Results 2023: त्रिपुरा में चल रहा 'थ्रिलर गेम', BJP को बढ़त लेकिन टिपरा मोथा बन सकती है किंगमेकर

Election Results 2023: त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीट पर 16 फरवरी पड़े वोटों गिनती जारी है. राज्य में कांटे का मुकाबला देखने को मिल है. शुरुआती रुझानों में लगातार बढ़त बनाने के बाद बीजेपी से एक समय लेफ्ट-कांग्रेस आगे निकल गए लेकिन फिर बीजेपी ने वापसी करते हुए फिर से बढ़त बना ली है.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार दोपहर 11.44 पर बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सीपीएम-कांग्रेस गठबंधन 16 और टिपरा मोथा 11 सीटों पर आगे है. एक सीट पर इंडिजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा तथा एक सीट पर निर्दलीय आगे चल रहा है. बता दें बीजेपी और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के बीच गठबंधन है.

टिपरा मोथा बन सकती है किंगमेकर
सीपीएम और कांग्रेस ने यहां पहली बार चुनावी गठबंधन किया था. नतीजों के बाद टिपरा मोथा किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है.  राज्य में विधानसभा की 60 सीटें हैं और बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 31 है.

2018 में ये थे नतीजे
विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा ने 36 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी आईपीएफटी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की. सीपीएम के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा 16 सीटों पर विजयी हुआ, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news