जयपुर के परिवार पर कश्मीर में आतंकी हमला, दर्दभरी दास्तान सुनकर छलक गई आंखें, इमोशनल हुए लोग
Advertisement
trendingNow12541173

जयपुर के परिवार पर कश्मीर में आतंकी हमला, दर्दभरी दास्तान सुनकर छलक गई आंखें, इमोशनल हुए लोग

Terror attack: सन्नी उर्फ तबरेज ने इस हमले के बाद अपनी आंख गंवाने का दर्दनाक अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि कश्मीर पुलिस ने उनसे बयान देने के लिए संपर्क किया था और जयपुर पुलिस ने भी उन्हें फोन किया था. लेकिन, इस हमले के बाद उनका कश्मीर जाने का मन नहीं है. 

जयपुर के परिवार पर कश्मीर में आतंकी हमला, दर्दभरी दास्तान सुनकर छलक गई आंखें, इमोशनल हुए लोग

राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक परिवार पर आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के अनंतनाग जिले में 13 मई 2024 को हमला किया था. इस हमले में परिवार के एक सदस्य, सन्नी उर्फ तबरेज ने अपनी एक आंख गंवा दी. यह हमला पाकिस्तान के आकाओं के इशारे पर हुआ था. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के लिए पाकिस्तान के हैंडलर अली साजिद जट्ट ने आतंकियों को आदेश दिए थे, जिसके बाद आतंकियों ने अचानक जयपुर के इस परिवार पर हमला कर दिया. हमले में शामिल तीन आतंकियों - फिरदौस, मोहम्मद, और अदनान वसीम को कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस आतंकी हमले के बाद कश्मीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और मामले की जांच तेज कर दी. कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर वसीम और सब-इंस्पेक्टर जावेद अहमद सहित अन्य पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट ने जयपुर के इस पीड़ित परिवार से बयान लेने के लिए अनंतनाग बुलाया. इस दौरान, पुलिस ने सात आतंकियों को खड़ा कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पहचान परेड करवाई, जिसमें सन्नी उर्फ तबरेज और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

Hate stories: : सिरफिरे आशिकों की कहानियां...लव की 5 कहानियां जो बनीं हेट स्‍टोरीज

खौफनाक था मंजर

सन्नी उर्फ तबरेज ने इस हमले के बाद अपनी आंख गंवाने का दर्दनाक अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि कश्मीर पुलिस ने उनसे बयान देने के लिए संपर्क किया था और जयपुर पुलिस ने भी उन्हें फोन किया था. लेकिन, इस हमले के बाद उनका कश्मीर जाने का मन नहीं करता है. उन्होंने कहा, हमारे साथ जो हुआ, उस खौफनाक मंजर को हम आज भी नहीं भूल पाए हैं. हमारी आंखों में वह डर अब भी बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- '2024 में 14 नवंबर तक 999 फर्जी बम धमकियां', हर दिन कहीं फोन-कभी मेल; सब निकली फर्जी

ये घाव शायद कभी न भरेगा

उन्होंने आगे कहा कि उनकी दूसरी आंख से बहुत कम दिखता है और बिना सहारे के चलना अब उनके लिए मुश्किल हो गया है. इसके कारण वह घर से बाहर नहीं निकल पाते. सन्नी ने बताया कि वह अब बाहर निकलने से डरते हैं और आतंकी हमले का खौफ उनके मन में गहरा बैठ चुका है. इस हमले के कारण उन्हें न केवल शारीरिक नुकसान हुआ है, बल्कि मानसिक रूप से भी वह बहुत परेशान हैं. (आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news