Sukhdev Singh Murder Update: सुखदेव सिंह की पत्नी शीला शेखावत ने कहा है कि धोखे से 'शेर को गीदड़ों' ने मारा है, जो घर से चला गया उसकी कमी पूरी नहीं हो सकती. अब मेरी एक मांग है, जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा.
Trending Photos
Gogamedi Wife Demand: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद जयपुर की सड़कों पर जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. राजपूत समाज के लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस बीच गोगामेड़ी का पत्नी शीला शेखावत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जब तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा. गिरफ्तारी से पहले यहां से कोई नहीं हटने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने ने लोगों से भी अपील कर डाली.
सुखदेव सिंह की पत्नी ने की मांग
सुखदेव सिंह की पत्नी शीला शेखावत ने कहा है कि धोखे से 'शेर को गीदड़ों' ने मारा है, जो घर से चला गया उसकी कमी पूरी नहीं हो सकती. अब मेरी एक मांग जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक यहां से हिलना नहीं है. सुखदेव सिंह ने लेटर पर कभी आश्वासन नहीं लिया. सुखदेव सिंह ने ताल ठोककर अपना काम करवाया है. अपनी बहन के लिए आप लोगों को ताल ठोकनी है.
#WATCH जयपुर: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा, "...कल भी राजस्थान बंद रखना है। मैं पूरे देश के राजपूतों का आह्वान करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आए क्योंकि आज सुखदेव… pic.twitter.com/WPgpUXY5QE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2023
जारी रहेगा धरना: शीला शेखावत
शीला शेखावत ने आगे कहा है आंदोलन चाहे उग्र करना पड़े, यहां हिलना नहीं है। धरना प्रदर्शन करना हमारी मजबूरी और जरूरत भी है. जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, धरना खत्म नहीं होगा. पहले सुरक्षा मांगी थी तब दी नहीं. जब सिक्योरिटी दे देते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. ना में इन लोगों के बीच रोती ना आप लोगों के बीच आकर रोती. शीला शेखावत ने भरी भीड़ के सामने कहा कि मैं पूरे देश के राजपूतों का आह्वान करती हूं, कल भी राजस्थान को बंद रखना है. ज्यादा से ज्यादा लोगों से शीला शेखावत ने समर्थन मांगा है.
क्या है अब तक की अपडेट?
अब तक की खबर के मुताबिक चौथे दौर की वार्ता सफल हुई है. सुखदेव सिंह के समर्थकों की मांग पर श्याम नगर थानाधिकारी और बीट कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं कल दोपहर 02 बजे हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी गांव में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. गोगामेड़ी के समर्थकों ने 72 घंटों में आरोपियों को पकड़ने की डिमांड पुलिस के सामने रखी है.
पूरे प्रदेश में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों की तलाश हो रही है. पुलिस हर पहलू पर काम करने की कोशिश में जुटी है. गोगामेडी हत्याकांड में श्याम नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डीजीपी सहित कई लोगों का जिक्र किया गया है. IPC की 14 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने खुद मुकदमा दर्ज कराया है.