'आधे घंटे तक बिना ऑक्सीजन के रहा जिंदा', पूर्व वैज्ञानिक ने किया चौंकाने वाला दावा
Advertisement
trendingNow11746644

'आधे घंटे तक बिना ऑक्सीजन के रहा जिंदा', पूर्व वैज्ञानिक ने किया चौंकाने वाला दावा

Indore News: केंद्र सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के 71 साल के पूर्व वैज्ञानिक ने इंदौर में मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने योगाभ्यास के दम पर ऑक्सीजन रहित बक्से में खुद को आधे घंटे तक बंद रखकर दिखाया.

'आधे घंटे तक बिना ऑक्सीजन के रहा जिंदा', पूर्व वैज्ञानिक ने किया चौंकाने वाला दावा

Indore News: केंद्र सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के 71 साल के पूर्व वैज्ञानिक ने इंदौर में मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने योगाभ्यास के दम पर ऑक्सीजन रहित बक्से में खुद को आधे घंटे तक बंद रखकर दिखाया. इंदौर के राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (आरआरसीएटी) के पूर्व वैज्ञानिक वेदप्रकाश गुप्ता (71) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर अपने 'जीवंत प्रदर्शन' के बाद यह दावा किया.

चश्मदीदों ने बताया कि गुप्ता ने अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक शहर के एक सभागार में लोगों के समूह के सामने एक पारदर्शी बक्से में खुद को बंद कर लिया. बक्से से बाहर निकलने के बाद उन्होंने दावा किया वह योगाभ्यास की ताकत के बूते ऑक्सीजन रहित बक्से में आधे घंटे तक बंद रहे और चाहें तो डेढ़ घंटे की अवधि तक ऐसा कर सकते हैं.

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘गर्मी के कारण मुझे बंद बक्से में कुछ देर बाद थोड़ी तकलीफ जरूर हुई, लेकिन आधे घंटे के प्रदर्शन के दौरान मुझे बंद बक्से के भीतर सांस लेने में कोई भी दिक्कत नहीं हुई.’’

गुप्ता के मुताबिक उनके प्रदर्शन के दौरान बंद बक्से में एक छेद के जरिये नाइट्रोजन गैस प्रविष्ट कराई जा रही थी, जबकि दूसरे छेद से इस गैस को बाहर निकाला जा रहा था. उन्होंने दावा किया कि इस प्रक्रिया के कारण बक्से में ऑक्सीजन बिल्कुल भी नहीं थी.

गुप्ता के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है. बहरहाल, पूर्व वैज्ञानिक ने कहा कि वह पिछले 25 साल से योगाभ्यास कर रहे हैं और इससे उन्हें माइग्रेन, दमा और हृदय रोग से उबरने में खासी मदद मिली है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news