Sonali Phogat died: सोनाली फोगाट को जबरन दिया गया था ड्रग, CCTV फुटेज से 'मर्डर मिस्ट्री' में हुआ ये खुलासा
Advertisement
trendingNow11320951

Sonali Phogat died: सोनाली फोगाट को जबरन दिया गया था ड्रग, CCTV फुटेज से 'मर्डर मिस्ट्री' में हुआ ये खुलासा

Drugs link in  Sonali Phogat murder: गोवा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है जिसमें सुधीर सांगवान बोतल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन वह उसे रोकती दिख रही हैं. पुलिस ने पहले ही दावा किया था कि सोनाली को ड्रिंक में उनके दो सहयोगियों ने नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था. 

Sonali Phogat died: सोनाली फोगाट को जबरन दिया गया था ड्रग, CCTV फुटेज से 'मर्डर मिस्ट्री' में हुआ ये खुलासा

Sonali Phogat Murder Mystery: बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गोवा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपियों ने पूछताछ में फोगाट हत्याकांड का ड्रग्स डीलर कनेक्शन सामने आया है. आरोपियों ने बताया कि 1.5 ग्राम MDMA बोतल में डालकर पार्टी के लिए तैयार किया गया था और उसी बोतल से सोनाली को ड्रग दिया गया. गोवा पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में MDMA के बारे में खुलासा किया गया है. लेकिन पुलिस फिलहाल इसकी केमिकल जांच करवाने की बात कह रही है ताकि साफ हो सके कि यह ड्रग कैसा था. सोनाली फोगाट की मौत के मामले में ड्रग एंगल पर गोवा पुलिस के हाथ कई सबूत भी लगे हैं.

सीसीटीवी फुटेज से खुले राज

गोवा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है जिसमें सुधीर सांगवान बोतल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन वह उसे रोकती दिख रही हैं. पुलिस ने पहले ही दावा किया था कि सोनाली को ड्रिंक में उनके दो सहयोगियों ने नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था. पुलिस ने सोनाली के दोनों सहयोगी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस को शक है कि फोगाट की संपत्ति हथियाने के मकसद से हत्या को अंजाम दिया गया था. 

आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि अंजुना के रेस्टोरेंट में हुई पार्टी के दौरान दोनों आरोपियों ने सोनाली को कुछ ड्रग्स मिलाकर ड्रिंग पिलाई थी. पूछताछ में आरोपियों ने ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाने की बात कबूल भी की है. यह घटना 22-23 अगस्त की आधी रात को हुई थी. जांच अधिकारी ने रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की, जिसमें पाया गया कि सुधीर सांगवान ने जबरन फोगाट को ड्रिंक पिलाया है. इसके बाद 23 अगस्त को तड़के करीब 4:30 बजे दोनों आरोपी फोगाट को वॉशरूम ले गए थे, जहां तीनों लोग दो घंटे तक अंदर ही रहे थे.

गोवा पुलिस ने तेज की जांच

पुलिस अधिकारी बिश्नोई ने कहा कि पूछताछ के बाद ही यह पता चल पाएगा कि उन दो घंटे के दौरान क्या हुआ था. उन्होंने कहा कि पार्टी के दौरान आरोपियों के साथ दो महिलाएं भी थीं और इन्हें केक काटते देखा गया था. उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फोगाट के शव पर चोट के कई निशान की बात सामने आने के बाद हत्या के एंगल से इस केस की जांच की जा रही है. पहले हार्ट अटैक की वजह से गोवा में सोनाली फोगाट की मौत होने की बात सामने आई थी. 

पुलिस को शक है कि फोगाट की मौत नशीले पदार्थ की वजह से हुई है. आईजी ने कहा कि पुलिस उन टैक्सी ड्राइवर्स का भी बयान दर्ज करेगी जिनमें से एक फोगाट को रेस्टोरेंट से होटल लेकर आया था और दूसरा फोगाट को अस्पताल लेकर गया था.गोवा मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच में फोगाट की मौत को अप्राकृतिक बताया गया था जिसके बाद मामले में हत्या का आरोप जोड़ा गया है. 

केस की CBI जांच भी मुमकिन 

हरियाणा की रहने वाली सोनाली को टिकटॉक ऐप पर वीडिया बनाने के बाद काफी शोहरत हासिल हुई थी. बीजेपी नेता फोगाट 22 अगस्त को सुधीर सांगवान और सुखविंदर के साथ गोवा आई थीं और अंजुना में एक होटल में ठहरी थीं. इसके बाद तबीयत खराब होने पर 23 अगस्त को सुबह उन्हें सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. हिसार में शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. परिवार की मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अगर परिवार लिखित में मांग करेगा तो हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपी जा सकती है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news