Trending Photos
Siddhu Moose Wala Postmortem Report: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 24 घंटों के बाद पोस्टमार्टम किया गया. इस पोस्टमार्ट के लिए पांच डॉक्टरों का पैनल था. रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धू मूसेवाला के शरीर पर करीब दो दर्जन गोलियों के घाव मिले. बता दें कि रविवार शाम थार गाड़ी में सवार मूसेवाला पर 30 राउंड फायर किए गए थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मानें तो सिद्धू की मौत ज्यादा खून बहने की वजह से हुई है. खबरों की मानें तो मूसेवाला के शरीर के कई पार्ट्स में चोट लगी है. साथ ही उनके सिर की हड्डी में भी गोली लगी थी. पोस्टमार्टम के बाद सिद्धू मूसेवाला के शव को घर वालों को सौंप दिया गया और विसरा के सैंपल्स आगे की जांच के लिए भेज दिए गए.
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की जांच करने के लिए CCTV कैमरों की मदद ले रही है. साथ ही आज पुलिस ने उत्तराखंड से गाड़ियां बरामद की हैं. पुलिस का कहना है कि वो इस मामले को गंभीरता से ले रही है.
यह भी पढ़ें: Exclusive: ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग के दावे की जगह का एक और वीडियो आया सामने!
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ अपनी गाड़ी थार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. घटना के दौरान मौजूद उनके दोस्त के मुताबिक उनकी गाड़ी में 5 लोगों के बैठने की जगह नहीं थी, इसलिए सिद्धू ने अपने सुरक्षा कर्मियों को साथ नहीं बैठाया. सिद्धू की गाड़ी जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंची तो उनके पीछे से एक फायर हुआ. इतने में एक गाड़ी उनके आगे आकर रुक गई. तभी एक युवक गाड़ी के सामने आया और उसने कई गोलियां चलाईं.
LIVE TV