जम्मू-कश्मीर में तेजी से चल रहा सेना का 'चाबुक', 33 दिन में ढेर किए 9 आतंकवादी
Advertisement
trendingNow12541792

जम्मू-कश्मीर में तेजी से चल रहा सेना का 'चाबुक', 33 दिन में ढेर किए 9 आतंकवादी

Jammu Kashmir Ecnounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के सफाए के लिए सिक्योरिटी फोर्सेज तेजी से कदम उठा रही है. मंगलवार को भी एक आंतकी को ढेर किया है. सेना के जवानों ने 1 नवंबर से लेकर अब तक 9 आंतकवादियों को मार गिराया है. 

जम्मू-कश्मीर में तेजी से चल रहा सेना का 'चाबुक', 33 दिन में ढेर किए 9 आतंकवादी

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सिक्योरिटी फोर्सेज ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है. श्रीनगर के बाहरी इलाके दाचीगाम के जंगलों में यह एनकाउंटर हुआ. बताया जा रहा है कि खुफिया इनपुट की बुनियाद पर यह तलाशी मुहिम चलाई गई थी. इस दौरान आतंकवादी ने गोलीबारी शुरू कर दी, जवाब में जवानों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया और आतंकी को ढेर कर दिया. इसके अलावा एक और आतंकी के छिपे होने की खबर है. 

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि 2 दिसंबर की देर रात करीब 11.25 बजे एक विशेष खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सोमवार देर शाम दाचीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों और संयुक्त बलों के बीच गोलीबारी हुई. जिसके नतीजे में एक आतंकवादी को मार गिराया. मारे गए आतंकवादी की पहचान की जा रही है. 

इससे पहले 10 नवंबर को इशबार निशात में जबरवान पहाड़ियों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एक एनकाउंटर हुआ था, लेकिन आतंकवादी यहां से भागने में कामयाब हो गए थे. तब से दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके को मध्य कश्मीर के गंदेरबल और उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा से जोड़ने वाली जबरवान पहाड़ियों में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और कल देर रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ. गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया, माना जा रहा है कि एक और आतंकवादी और छिपा हुआ है. 

23 नवंबर को बारामूला पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ संयुक्त अभियान में जिले के कुंजर इलाके में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. सिक्योरिटी फोर्सेज़ लगातार आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है और एक-एक कर आतकंवादियों को ढेर कर रही है. पिछले महीने पर नजर डालें तो 1 नवंबर से लेकर अब तक जवानों ने 9 आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया है. 

इसी तरह 9 नवंबर को, आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी की बुनियाद पर, राजपुरा, सोपोर, बारामूला के आम इलाकों में फौज और जेके पुलिस की तरफ से ऑपरेशन चलाया गया. यहां अपने ऊपर खतरा मंडराते देख आंतकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाब में जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया. 

➤ 8 नवंबर को के सोपोर इलाके के पानीपोरा में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया.
➤ 6 नवंबर को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में 2 आतंकवादियों को मार गिराया.
➤ 2 नवंबर को श्रीनगर खानियार इलाके में लश्कर के 1 टॉप कमांडर को मार गिराया गया 
➤ 2 दिसंबर को ही अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादियों को मार गिराया.

सुरक्षाबलों को जहां भी सूचना मिलती है वहां आतंक विरोधी अभियान शरू किया जाता है. नवंबर के महीने में सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में 8 आतंकियों को ढेर किया है और दिसंबर शुरू होते ही 1 आतंकी मारा गया.

Trending news