Udaipur: उदयपुर के परसाद थाना क्षेत्र में युवक ने की खुदकुशी, आदिवासी समाज में गुस्सा, मुआवजा की उठ रही मांग
Advertisement

Udaipur: उदयपुर के परसाद थाना क्षेत्र में युवक ने की खुदकुशी, आदिवासी समाज में गुस्सा, मुआवजा की उठ रही मांग

Udaipur: उदयपुर के परसाद थाने से एक युवक की खुदकुशी करने का मामला सामने आया है, घटना के बाद परिजनों में गुस्सा है. घटना के बाद झल्लारा थाना इलाके में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग इक्कठा हो गए.

 

Udaipur: उदयपुर के परसाद थाना क्षेत्र में युवक ने की खुदकुशी, आदिवासी समाज में गुस्सा, मुआवजा की उठ रही मांग

Udaipur: उदयपुर के परसाद थाने में युवक की खुदकुशी करने के मामले को लेकर माहौल गरमाने लगा है. मृतक झल्लारा थाना क्षेत्र के कोठार गांव का रहने वाला था,ऐसे में झल्लारा थाना इलाके में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग जमा हो गए हैं.

समाज के लोग मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने,मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

 समाज के लोगों ने युवक अर्जुन लाल मीणा के मौत पर भी संदेह व्यक्त किया है.मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ग्रामीण मुकेश सांखला,एएसपी मनजीत सिंह, डीएसपी सुधा पालावत,एसडीएम सुरेंद्र पाटीदार सहित करीब आधा दर्जन थाने का पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है. पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने गंभीरता दिखाते हुए परसाद थाने के एक एएसआई अशोक कुमार और एक कॉन्स्टेबल सुशीला को लाइन हाजिर कर दिया है.

 एसपी विकास शर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले की ज्युडिशल जांच चल रही है और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि परसाद थाने में अर्जुन लाल मीणा के खिलाफ एक महिला को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज था.पुलिस ने उन्हें कल दस्तियाब किया था. कल जब महिला का पति थाने पहुंचा तो पुलिस महिला और उसके पति से बात कर रही थी.

इस दौरान अर्जुन लाल ने मौका देख लर बाथरूम में जाकर अपने ही जूतों की लेस से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को महाराणा भोपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.वहीं, समाज जानो के साथ वार्ता का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें- REET 3rd Grade Teacher: रीट थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले होंगे भी या इंतजार ही रह जाएगा? अब राजस्थान के धौलपुर से उठी ये बड़ी मांग

 

Trending news