Salumbar एस डीआर एफ सहायक कमांडेंट पहुंचे सलूंबर, टुकड़ी का निरीक्षण कर दिये निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1291388

Salumbar एस डीआर एफ सहायक कमांडेंट पहुंचे सलूंबर, टुकड़ी का निरीक्षण कर दिये निर्देश

  आपदा के समय राहत प्रदान करने वाली आपदा प्रतिसाद बल राजस्थान की सलूंबर में तैनात टुकड़ी के सहायक कमांडेंट जयपुर ने सलूंबर पहुंचे. जहां निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश.

Salumbar एस डीआर एफ सहायक कमांडेंट पहुंचे सलूंबर, टुकड़ी का निरीक्षण कर दिये निर्देश

Salumbar:  आपदा के समय राहत प्रदान करने वाली आपदा प्रतिसाद बल राजस्थान की सलूंबर में तैनात टुकड़ी के सहायक कमांडेंट जयपुर ने सलूंबर पहुंचे. जहां निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश. 22 जून से 30 सितंबर मानसून के विदा होने तक सलूंबर में तैनात राजस्थान पुलिस की डी कंपनी राज्य आपदा प्रतिसाद बल की तैनात टुकड़ी का सहायक कमांडेंट जयपुर सुरेश कुमार मेहरानियां ने सलूंबर पहुंचकर निरीक्षण किया. इसके साथ ही आपदा प्रतिसाद बल के साथ ही बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Vice President Election 2022 : उपराष्ट्रपति बनने पर क्या मिलती हैं, रॉयल सरकारी सुविधाएं, सैलरी और कैसे होता है चुनाव, जानें

 इस बारे में कंपनी कमांडर उदयपुर राकेश कुमार ने बताया कि, सलूंबर में हेड हाकम खान तथा हेड हुकम सिंह के नेतृत्व में 8 जवान सहित 10 जवानों की एक टुकड़ी तैनात हैं. जो मानसून सत्र विदा होने तक रहेगी. इसके अलावा रेंज में 7 स्थान जिसमें सलूंबर, कोटडा ,देबारी, डूंगरपुर ,प्रतापगढ़ ,सज्जनगढ़ एवं बांसवाड़ा के अंतर्गत मौजूद हैं. 

हमारी टुकड़ियों ने अलग-अलग स्थान पर वर्ष 2016 से 2022 तक आपदा राहत का कार्य करते हुए, 97 रेस्क्यू करके 85 लोगों को जीवित 62 लोगों को मृत निकाला है. जिसमें 8 मॉक ड्रिल तथा 36 जन जागरूकता का कार्य किया है. वही पूरे राज्य में 2016 से लेकर 2022 तक कुल 937 रेस्क्यू करके 9228 जीवित व्यक्तियों को निकालना, 722 मृत व्यक्तियों को निकालना, 822 जीवित पशु को बचाना, 7629 मृत पशु को निकाला है. सहायक कमांडेंट जयपुर सुरेश कुमार मेहरानियां ने इससे पूर्व डूंगरपुर का निरीक्षण कर सलूंबर पहुंचे थे.

Reporter:  Avinash Jagnawat

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news