माइंस मजदूर संघ के महामंत्री लालू राम मीणा पर सोमवार को हुए जान लेवा हमले के विरोध में इंटक से संबंधित विभिन्न मजदूर संगठनों ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Udaipur: इंटक नेता और जावर माइंस मजदूर संघ के महामंत्री लालू राम मीणा पर सोमवार को हुए जान लेवा हमले के विरोध में इंटक से संबंधित विभिन्न मजदूर संगठनों ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने हमलावरो को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए एसपी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद
दरअलस जावर माइंस मजदूर संघ के महामंत्री लालूराम मीणा पर पिस्तौल से फायर कर जानलेवा हमला किया था. मीणा पर उस समय हमला किया गया था जब वे अल सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. मीणा पर तीन गोली दागी गई थी. उनमे से दो तो उनके आजू-बाजू से निकल गई लेकिन एक गोली उनके कान को चीरते हुए निकली, जिससे वह घायल हो गए.
हालांकि मीणा इस हमले मे बाल-बाल बच गए. उनका अभी शहर के एक निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है. अपने नेता पर हुए इस हमले से इंटक के मजदूर आक्रोशित हो गए है और सैकड़ों की संख्या मे जिला क्लेक्ट्रेट पहुंच कर एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन दे कर हमले की निंदा करते हुए हमलावरो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है.
साथ ही इंटक नेताओं ने कहा कि मजदूर संघ मे वर्चस्व के लिए संघर्ष होता रहा है, लेकिन इस इलाके में 70 वर्षां मे पहली बार किसी मजदूर नेता पर जान लेवा हमला हुआ है. मजदूर नेताओं ने हमलावरो की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन चलाने कि भी चेतावनी दी.
Reporter: Avinash Jagnawat
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर
कोई अपना ही तो नहीं दे रहा आपको धोखा, इन 10 संकेतों से जानें कौन है वो..
Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?