Rajasthan Crime: लड़की की कहीं और सगाई होने पर फेसबुक पर लाइव आकर लड़के ने खौफनाक कदम उठाने का प्रयास किया. जानिए ये पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजधानी जयपुर में एक युवक खुदकुशी करने के लिए होटल पहुंचा. होटल के कमरे में बैठकर युवक ने फेसबुक लाइव कर दिया. जिसमें वह एक युवती के साथ अफेयर और उसकी कहीं और सगाई को लेकर रोते हुए बातचीत करने लगा.
आखिरकार युवक ने होटल के कमरे में ही पंखे के कड़े से फंदा लगा लिया और सुसाइड करने लगा. इसी दौरान शनिवार रात करीब 10 बजे जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ही पश्चिम जिले की साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार शर्मा को उनके परिचितों से एक युवक के सुसाइड के लिए फेसबुक वीडियो लाइव की सूचना मिली.
इसके बाद हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा की मुस्तैदी और सूझबूझ वाले क्विक एक्शन की वजह से युवक की लोकेशन ट्रेस कर जान बचाने में कामयाबी मिली. डीसीपी पश्चिम अमित कुमार बुडानिया ने भी अपने होनहार हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा की पीठ को थपथपाया.
हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार शर्मा के मुताबिक शनिवार रात को उन्हें सूचना मिली कि एक लड़का फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड करने का प्रयास कर रहा है. तब हेड कांस्टेबल दिनेश ने डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया को इस घटनाक्रम की जानकारी दी.
इसके बाद हेड कांस्टेबल दिनेश ने मुस्तैदी दिखाते हुए फेसबुक लाइव के माध्यम से ही युवक के मोबाइल नंबर का पता लगाया. इन मोबाइल नंबरों के आधार पर होटल में मौजूद युवक की लोकेशन ट्रैस की.
दिनेश के मुताबिक युवक की लोकेशन अजमेर रोड हाईवे पर 200 फीट चौराहे के आसपास की आ रही थी. यहीं पर 3-4 होटल भी हैं. तब गूगल मैप की मदद से हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा ने उन होटलों की जानकारी जुटाई. फिर उन होटलों में फोन कर रुम बुकिंग की जानकारी प्राप्त की. महज 8 मिनट के भीतर हेड कांस्टेबल दिनेश ने 4 से 5 होटलों में तत्काल फोन किए. तब एक होटल के मैनेजर ने उस व्यक्ति के नाम से होटल में कमरा बुक होने की बात कही.
होटल प्रबंधक को हेड कांस्टेबल दिनेश ने बताया कि उनका एक कस्टमर होटल के कमरे में सुसाइड करने वाला है. ऐसे में वह तुरंत कमरे तक पहुंचे और उसे बचा लें. तब होटलकर्मी तुरंत माजरा भांपकर रुम तक पहुंचे.
होटलकर्मियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन युवक ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. इस बीच वह कमरे में ही पंखे के कड़े से फंदा लगाकर अपने गर्दन में डाल चुका था. तब हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार शर्मा ने तुरंत फोन कॉल कर होटल कर्मियों को दरवाजा तोड़ने को कहा. आखिरकार होटल कर्मियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और फंदे पर लटकने से पहले ही युवक को पकड़कर उसकी जान बचा ली.
अक्सर पुलिस पर लेट लतीफी करने और लोगों की देरी से सुनवाई करने के आरोप लगते हैं, लेकिन आज यह जो मामला सामने आया है उसने यह स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस की तत्परता से समय रहते किसी व्यक्ति की जान भी बचाई जा सकती है.
जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट