खेरवाड़ा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को किया जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1205723

खेरवाड़ा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को किया जब्त

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब का अवैध रूप से परिवहन कर गुजरात ले जा रहे थे, जहां शराब की सप्लाई होनी थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

खेरवाड़ा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को किया जब्त

Kherwara: उदयपुर के खेरवाड़ा थाना पुलिस ने आज अल सुबह बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. पुलिस ने अपनी कार्यवाही में अवैध रूप से परिवहन और ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक सहित दो को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

खेरवाड़ा थानाधिकारी तेज करने सिंह चारण ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि खेरवाड़ा के रास्ते अंग्रेजी शराब का अवैध रूप से परिवहन कर गुजरात ले जाया जा रहा है. इस पर खेरवाड़ा थाना पुलिस ने टोल नाके के पास नाकाबंदी की. इस दौरान उदयपुर की तरफ से आ रही एक आईसर ट्रक को संदेह के आधार पर रुकवाया. पुलिस की टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. 

पुलिस ने जब चालक और परिचालक से इसके बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. इस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस जब्त ट्रक को खेरवाड़ा थाने में लेकर गई. जहां शराब के कार्टून की गिनती की गई ट्रक से पुलिस को विभिन्न ब्रांड के 350 कार्टन अंग्रेजी शराब के मिले, जिसकी बाजार कीमत पर 35 से 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब का अवैध रूप से परिवहन कर गुजरात ले जा रहे थे, जहां शराब की सप्लाई होनी थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इन लोगों की रही विशेष भूमिका
खेरवाड़ा थाना अधिकारी तेजकरण सिंह चारण के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल जिग्नेश सालवी और संदीप की विशेष भूमिका रही.

यह भी पढे़ं- गलती से भी गूगल पर न सर्च करें ये चीजें, पुलिस सीधे भेज सकती है जेल!

यह भी पढे़ं- लड़की होकर क्यों लड़कों की जिंदगी जीती है राजस्थान की यह बेटी, जानें अनोखी वजह

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Reporter- Avinash Jagnawat

 

Trending news