Deoli News: टोंक जिले में देवली पुलिस ने शनिवार देर रात अलग-अलग टीमों में दबिश देकर 16 बदमासों को गिरफ्तार किया है. मामलों में पुलिस ने 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.
Trending Photos
Deoli News: टोंक जिले में देवली पुलिस ने शनिवार देर रात अलग-अलग टीमों में दबिश देकर 16 बदमासों को गिरफ्तार किया है. मामलों में पुलिस ने 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है. दरअसल यह कार्रवाई पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एकाएक की गई.
देवली पुलिस ने बताया कि वांछित अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 5 टीमें गठित की व एक ही समय पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान सभी टीमों की ओर से 28 स्थानों पर दबिश दी गई तथा 16 जने गिरफ्तार किए गए.
इस अभियान में अवैध शराब, खनन, ध्वनि प्रदूषण के तहत कार्रवाई की गई. व दो स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि थाने की गठित टीम व डीएसपी टीम ने संयुक्त रूप से बीती रात 2 बजे कार्रवाई कर पनवाड़ रोड स्थित जीतू कोल्ड ड्रिंक्स एंड रेस्टोरेंट पर छापेमारी की. जहां से 70 पेटी अवैध देशी व अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया.
मामले में पुलिस ने मनोज कुमार बलाई निवासी वार्ड नं 14 विवेकानंद कॉलोनी देवली को गिरफ्तार किया है. इसी तरह पुलिस ने चेक अनादर के मामले में कमलेश उर्फ कमल चंदेल को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने शुभम निवासी प्रताप कॉलोनी, अजय लुहार निवासी ज्योति कॉलोनी, रियाज कुरेशी, दिलकुश कहार, पिंटू, लेखराज कहार निवासी राजमहल, गोविंद राजपूत निवासी रतनपुरा, भीलवाड़ा, दिलखुश मीणा मोरड़ी थाना सावर, कदीर मुसलमान निवासी कुंदेडा, शिवराज मीणा निवासी देवली व आकाश कीर निवासी कीर मोहल्ला को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिसकर्मी अरुण ने बताया कि यह सभी गिरफ्तार किए गए युवक देर रात बाइकों पर घूम कर मनचली हरकत कर रहे थे तथा उत्पात मचा रहे थे. पुलिस ने कानून व्यवस्था के लिहाज से इन्हें गिरफ्तार किया है. जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है. एकाएक हुई कार्रवाई से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें- एक ट्वीट जिनसे मचा दी हलचल, क्या राजेंद्र राठौड़ सच में हैं नेता प्रतिपक्ष ? या वसुंधरा राजे के आगे सब फेल