Rajasthan AQI Level: राजस्थान के 26 जिलों की हवा हुई 'जहरीली', खतरे पर पहुंचा AQI लेवल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2521483

Rajasthan AQI Level: राजस्थान के 26 जिलों की हवा हुई 'जहरीली', खतरे पर पहुंचा AQI लेवल

Rajasthan AQI Level: राजस्थान में भी प्रदूषण काफी बढ़ गया है. ऐसे में यहां के 26 जिलों की हवा जहरीली हो गई, जिनका AQI Level खतरे के निशान पर पहुंच गया है. जानें अपने इलाके का हाल. 

Rajasthan News

Rajasthan AQI Level: भारत के कई प्रदेशों में इन दिनों प्रदूषण काफी बढ़ गया है. ऐसे में दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से स्कूल,कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. 

वहीं, राजस्थान भी इससे दूर नहीं है, यहां के 6 इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ दर्ज किया गया है, जिसमें सीकर, भिवाड़ी, बीकानेर, चूरू और झुंझुनू शामिल हैं. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI रेड जोन में है. 

प्रदेश में प्रदूषण का सबसे ज्यादा स्तर शेखावाटी इलाकों में दर्ज किया गया है, जिनका मंगलवार सुबह को AQI लेवल 300 के पार पहुंचा. मंगलवार यानी 19 अगस्त को भिवाड़ी, करौली और बीकानेर में 300 से अधिक AQI दर्ज हुआ. 

19 अगस्त को राजस्थान के कुल 26 जिलों में AQI 200 से अधिक दर्ज किया गया. वहीं, दक्षिणी राजस्थान में सबसे साफ हवा दर्ज की गई, जिसमें  बाड़मेर, अजमेर, सिरोही, प्रतापगढ़ और सीकर शामिल हैं. 

हवा में फैले इस प्रदूषण से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने के साथ गले में दर्द और आंखों में जलन जैसी परेशानी हो रही हैं.  ऐसे में दिल का दौरा, स्ट्रोक और सांस संबंधी जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. इसके चलते लोगों से अपील की जा रही है कि ज्यादा बाहर नहीं निकलें और अपनी सेहत का ध्यान रखें.  

कैसे मापा जाता है AQI?
AQI मापने के लिए एक पैमाना होता है, जिससे हवा में मौजूद प्रदूषकों की मात्रा नापी जाती है. AQI की माप 0 से 500 के बीच होती है. आमतौर पर 100 या उससे कम AQI संतोषजनक माना जाता है.  

Trending news