भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बसे गांव के युवाओं ने नशे से बचाने के लिए आयोजित किया कार्यक्रम, ये लोग होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1384195

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बसे गांव के युवाओं ने नशे से बचाने के लिए आयोजित किया कार्यक्रम, ये लोग होंगे शामिल

अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा और बसे गांव 27 ए में इन दिनों नशा बढ़ रहा है. बढ़ रहे नशे के कारण युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं. 

युवाओं ने नशे से बचाने के लिए कार्यक्रम

Anupgarh: अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा और बसे गांव 27 ए में इन दिनों नशा बढ़ रहा है. बढ़ रहे नशे के कारण युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा नशे के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाती है मगर नशा सप्लायर दिनोंदिन युवाओं को नशे की चपेट में ले रहे हैं.

यह भी पढे़ं- Gold-Silver Price Update: दिवाली से पहले सोने में आई चमक, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का ताजा भाव

युवाओं को नशे से बचाने के लिए गांव 27ए के श्री गुरु नानक खालसा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय और महक फाउंडेशन के द्वारा 11 अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे से बचाने का प्रयास किया जाएगा. 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आज विद्यालय में तैयारियां शुरू कर दी गई है.

महक फाउंडेशन के सचिव विपिन बजाज में जानकारी देते हुए बताया कि खालसा स्कूल और फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रेड आर्ट्स ग्रुप के द्वारा युवाओं को नशे से बचाने के लिए एक नाटक का आयोजन किया जाएगा नाटक के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताए जाएंगे ताकि युवा नशे से बच सके. खालसा स्कूल के निदेशक सुरजीत सिंह खोसा ने बताया कि युवा अपने मार्ग से भटक रहा है, युवाओं को नशे से बचाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और 11 अक्टूबर को भी नाटक के मंचन के जरिए युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा. फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सतीश नागपाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाली नाटक में सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित होंगे नाटक का प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है और नाटक को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.

कार्यक्रम में ये हस्तियां होगी शामिल
महक फाउंडेशन के संरक्षक विनोद मिढ़ा ने बताया कि 11 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया, पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग, कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सूबे सिंह रावत, पंचायत समिति के विकास अधिकारी रविंद्र कुमार, शिक्षा विभाग से सरवन बिश्नोई, थाना अधिकारी फूलचंद शर्मा, तहसीलदार राजेंद्र सिंह चौधरी, सरपंच मनवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. आज खालसा स्कूल में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महक फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, संरक्षक विनोद मिढ़ा, सचिव विपिन बजाज, मीडिया प्रभारी सतीश नागपाल, सुखविंदर सिंह मक्कड़, खालसा स्कूल के निदेशक सुरजीत सिंह खोसा, लिटिल फ्लोवर एकेडमी के निदेशक पायलट सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें.

Reporter: Kuldeep Goyal

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

8वीं कक्षा की छात्रा से आठ दरिंदों ने दुष्कर्म कर ऐंठे 50 हजार, आगे पैसे नहीं देने पर किया वीडियो वायरल, रो-रो कर पीड़िता ने सुनाई आपबीती

रक्षक बना भक्षक: पुलिस की बर्बरता से कांपा परिवार, नाबालिगों को नंगा कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने और दागने की धमकी..

Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती

Trending news