अनूपगढ़: सांझीवालता यात्रा का किया जाएगा जोरदार स्वागत, ये लोग हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1426247

अनूपगढ़: सांझीवालता यात्रा का किया जाएगा जोरदार स्वागत, ये लोग हुए शामिल

Anupgarh News: कार्यकर्ता मांगीलाल जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को अनूपगढ़ में शाम 4 बजे शहीद उधम सिंह चौक पर पुल के पास मोटरसाइकिल की रैली के द्वारा सांझीवालता यात्रा का स्वागत किया जाएगा. 

सांझीवालता यात्रा

Anupgarh: कार्यकर्ता मांगीलाल जांगिड़ ने बताया कि सांझीवालता यात्रा का मुख्य उद्देश्य सद्भावना, सामाजिक समरसता का प्रचार प्रसार करना है. इस यात्रा के साथ काफी संख्या में साधु संत अनूपगढ़ पहुंचेंगे. अनूपगढ़ के मुख्य चौराहों पर आकर्षक स्वागत द्वार भी बनाए जा रहे हैं. भारत विकास परिषद और अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा तैयारियों में विशेष सहयोग किया जा रहा है.

ये रहेगा कार्यक्रम
कार्यकर्ता मांगीलाल जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को अनूपगढ़ में शाम 4 बजे शहीद उधम सिंह चौक पर पुल के पास मोटरसाइकिल की रैली के द्वारा सांझीवालता यात्रा का स्वागत किया जाएगा. यात्रा पुल के ऊपर से होते हुए आईटीआई कॉलेज, बिजली बोर्ड,अंबेडकर चौक से होते हुए शिव मंदिर नगर पालिका के पास पहुंचेगी. 

साथ ही इस यात्रा में शिव मंदिर से 251 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया है. कलश यात्रा में सबसे आगे संत महात्माओं का रथ रहेगा. मीराबाई और उनके गुरु रविदास का और उनके पीछे मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा की एक भव्य सुंदर रैली रहेगी. सांझीवालता यात्रा अनूपगढ़ के मुख्य बाजार, शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कुम्हार धर्मशाला पहुंचेगी. 

आपको बता दें कि संजीव भालता यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा. कुम्हार धर्मशाला में यात्रा पहुंचने के बाद समाज के सर्वसमाज के लोगों द्वारा संत महात्माओं का सम्मान किया जाएगा. तत्पश्चात यात्रा में सम्मिलित सभी लोग कुम्हार धर्मशाला में लंगर का आयोजन सांझा चूल्हा भोज की व्यवस्था की गई है.

तैयारियों में ये हुए शामिल
साँझीवालता यात्रा का जोरदार स्वागत करने के लिए आज से तैयारियां शुरू कर दी गई है. तैयारियों में भाजपा के वरिष्ठ नेता हरनेक सिंह कलेर, मांगीलाल जांगिड़, मालाराम शर्मा, ओम गिरी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विपिन चुघ, राजेंद्र गौड़, संजय चौधरी, रामप्रसाद शर्मा रामकुमार लदोईया, अनूप जैन, अभिषेक शर्मा, योगेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहें.

Reporter: Kuldeep Goyal

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?

Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली

Trending news