Anupgarh News: नगरपालिका में भाजपा का बोर्ड बना था और भाजपा के समर्थन में खड़े लोगों के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में विकास की गंगा बहने की बहुत बड़ी उम्मीदें लगाई थी. फिर..
Trending Photos
Anupgarh News: अनूपगढ़ में लगभग 15 सालों के बाद नगरपालिका में भाजपा का बोर्ड बना था और भाजपा के समर्थन में खड़े लोगों के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में विकास की गंगा बहने की बहुत बड़ी उम्मीदें लगाई थी, लेकिन बोर्ड बनने के मात्र 2 वर्ष पूरे होने से पहले ही भाजपा के ही पार्षदों ने नगर पालिका में पार्षदों के काम नहीं होने के आरोप लगाने के साथ-साथ भ्रष्टाचार चरम सीमा पर होने के भी आरोप लगाए हैं.
गौरतलब है कि आज सोमवार को वार्ड नंबर 27 की पार्षद पिंकी सारस्वत व राकेश सारस्वत, बूटा सिंह चावला सहित अन्य पार्षदों को साथ लेकर नगरपालिका में अपने वार्ड की लंबे समय से चल रही गंदे पानी की निकासी की समस्या के समाधान को लेकर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी लाजपत विश्नोई को ज्ञापन देने आए थे. इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल के अलावा पार्षद सुखविंदर सिंह मक्कड़, पार्षद प्रतिनिधि सुखजीत सोखी, पार्षद मुराद खान, पार्षद राधा भाटी, पार्षद गौरव शर्मा, नेता प्रतिपक्ष दीपक गोयल, भाजपा नेता विनय चराया सहित अन्य लोगों ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस समस्या के समाधान नहीं होने पर भारी रोष व्यक्त किया.
इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल ने कहा कि जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ नगर पालिका में 15 सालों के बाद भाजपा का बोर्ड बनाया था, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा के इस बोर्ड में भाजपा के पार्षदों के ही कार्य नहीं हो रहे हैं और नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. दूसरी ओर वार्ड नंबर 27 की पार्षद पिंकी सारस्वत ने भी नगरपालिका के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि नगरपालिका में भाजपा का बोर्ड बनने से पूर्व इस समस्या से नगरपालिका प्रशासन को अवगत करवाया गया था और बोर्ड बनने के बाद भी लगातार नगरपालिका अध्यक्ष व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के समक्ष इस समस्या को ज्ञापनों के माध्यम से बार-बार उठाया गया है. गंदे पानी की निकासी की समस्या के लिए बड़ी पाइपलाइन डालने के लिए मांगी गई है, लेकिन नगरपालिका की ओर से किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.
साथ ही नगरपालिका में पार्षदों के कार्य नहीं होने और भ्रष्टाचार के लेकर पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि पार्षदों के कार्य नहीं हो रहे हैं. पार्षद व्यक्तिगत रूप से बताएं कि उनके कौन से कार्य नहीं हुए हैं. भ्रष्टाचार की जहां तक बात है अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो मुझे जानकारी दें मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षदों के साथ हूं.
Reporter: Kuldeep Goyal
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः