उदयपुर में हुई हत्या के विरोध में शहर में निकाला रोष मार्च, फांसी की कर रहे मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1237834

उदयपुर में हुई हत्या के विरोध में शहर में निकाला रोष मार्च, फांसी की कर रहे मांग

राजस्थान सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाने में पूर्ण रूप से असफल हुई है और कानून व्यवस्था सही नहीं होने के कारण आमजन पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं.

फांसी की कर रहे मांग

Anupgarh: उदयपुर में मंगलवार को कन्हैया टेलर की हत्या कर दी गई थी. उदयपुर में हुई हत्या के विरोध में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा सयुंक्त रूप से धारा 144 का उलंघन करते हए विशाल रोष मार्च निकालते हुए उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. सभी संगठनों ने ज्ञापन में लिखा गया कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा.

यह भी पढे़ं- घड़साना के निकटवर्ती BSF छावनी में वन महोत्सव शुरू, चौकियों पर लगेंगे 8 हजार पौधे

उदयपुर में हुई हत्या के मामले में अनूपगढ़ के लोगों में रोष व्याप्त है. बुधवार को अनूपगढ़ के शिव मंदिर के पास भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के काफी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और एक सभा का आयोजन किया. सभा के दौरान सभी वक्ताओं ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभा के दौरान विधायक सन्तोष बावरी, भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान, पालिकाउपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल, बजरंग दल का सयोंजक रजत कंकर, सह सयोंजक राजेश शास्त्री, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री पवन सेतिया, प्रखंड उपाध्यक्ष पवन सेतिया, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष सुनील गोदारा, हरनेक सिंह कलेर, मनोज जोशी, दान गिरी, मनोज आसेरी, ओम गिरी, नंदलाल छाबड़ा, वैभव मुंजाल, अवि चराया, कमल सिंह, पार्षद बलकरण सिंह, पार्षद परमानन्द गौड़, राकेश सारस्वत, हरिकिशन लखोटिया, परविंदर सिंह, टेलर यूनियन सहित जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्तिथ रहें.

सभा में संघ प्रचारक कमल सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाने में पूर्ण रूप से असफल हुई है. कानून व्यवस्था सही नहीं होने के कारण आमजन पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. मंगलवार को उदयपुर में एक टेलर की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई है. इसलिए सरकार को शासन चलाने को कोई अधिकार नहीं है. पालिकाउपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल ने कहा कि उदयपुर में हुई हत्या को लेकर पूरे शहर के लोगों में रोष है और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. अनूपगढ़ के विभिन्न संगठनों ने राज्यपाल से राजस्थान सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, ताकि आम आदमी बेखौफ राजस्थान में रह सके.

मुंजाल ने कहा कि राजस्थान सरकार एक ओर तो दूसरे राज्य सरकारों पर कानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगाती है. वहीं राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए राहुल गांधी को बचाने का प्रयास कर रही है. राजस्थान सरकार की है दोगली नीति आम आदमी समझ चुका है और अब भाजपा राज्य में अत्याचार नहीं होने देगी. सभा के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने शहर में रोष मार्च निकालते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने के लिए उपखंड कार्यालय पहुंचे मौके पर उपस्तिथ नहीं थी. इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया के पहुंचने पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

पुलिस बल रहा तैनात
शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोष मार्च के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर में हुई हत्या के विरोध आज काफी संगठनों के द्वारा संयुक्त रुप से रोष मार्च निकाला गया है और रोष मार्च के दौरान लगभग 60 पुलिस के जवान रोष मार्च के साथ तैनात रहें, वहीं अनूपगढ़ के विभिन्न चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी लगाया गया है, ताकि शहर में अशांति न फैले. थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने आमजन से अपील की है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें. अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर धार्मिकता से जुड़े मामलों को लेकर भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Reporter: Kuldeep Goyal

 

Trending news