अनूपगढ़: भारत-पाक सीमा के पास पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, ये था पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1276207

अनूपगढ़: भारत-पाक सीमा के पास पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, ये था पूरा मामला

अनूपगढ़ पुलिस के द्वारा भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अवैध गतिविधियों और अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार गश्त की जा रही है.

पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

Anupgarh: राजस्थान के अनूपगढ़ पुलिस के द्वारा भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अवैध गतिविधियों और अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार गश्त की जा रही है. मंगलवार दोपहर को भी एएसआई पृथ्वी सिंह, आसूचना अधिकारी मुकेश सोनी, श्योपत बिश्नोई, आसूचना अधिकारी केसर सिंह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि गांव 5 एमएसआर (नई बिंजोर) में एक युवक के पास अवैध हथियार है.

यह भी पढ़ें- राजकीय चिकित्सालय मौत को दे रहा दावत, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, विभाग नहीं दे रहा ध्यान

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के पास से 12 बोर की एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है. अनूपगढ़ पुलिस थाने के एएसआई पृथ्वी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित गांवों में संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए में गश्त कर रही थी और गश्त के दौरान आसूचना अधिकारी मुकेश सोनी को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम पंचायत 4 एमएसआर के गांव 5 एमएसआर (नई बिंजोर) निवासी राकेश कुमार पुत्र गुरनाम चंद, जाति कंबोज, उम्र 23 वर्ष के पास अवैध हथियार हैं.

सूचना मिलने पर पुलिस टीम गांव 5 एमएसआर के बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां एक युवक खड़ा हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस की गाड़ी देखते ही मौके से भागने की कोशिश करने लग गया. मगर पुलिस के जवानों ने युवक का पीछा कर युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने जब युवक से नाम पूछा तो उसने अपना नाम राकेश कुमार बताया.

पुलिस में जब राकेश से भागने का कारण पूछा तो राकेश भागने के कारण का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. एएसआई पृथ्वी सिंह ने बताया कि राकेश कुमार के जवाब से पुलिस को उस पर शक हुआ और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की डब में एक देशी पिस्टल और पेंट की जेब से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए.

पुलिस ने जब राकेश से हथियारों के बारे में पूछा तो वह घबरा गया. पुलिस ने राकेश कुमार को मौके पर गिरफ्तार कर अवैध हथियार को जप्त कर लिया. एएसआई पृथ्वी सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है, अभी तक आरोपी राकेश ने पुलिस को यह नहीं बताया कि वह हथियार कहा से खरीद कर लाया है. एएसआई पृथ्वी सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

Reporter: Kuldeep Goyal

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news